नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पद्म भूषण से सम्मानित उद्योगपति राहुल बजाज का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
Padma Bhushan-awardee industrialist Rahul Bajaj passes away at the age of 83, tweets Union Minister Nitin Gadkari pic.twitter.com/7FLceiGgxQ
— ANI (@ANI) February 12, 2022
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर लिखा कि यशस्वी उद्योजक, समाजसेवी और बजाज के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. पद्म भूषण से सम्मानित राहुल जी से मेरे अनेक वर्षों से व्यक्तिगत संबंध रहे हैं. विगत पांच दशकों से बजाज ग्रुप का नेतृत्व करने वाले राहुल जी का उद्योग जगत में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को संबल दे. ॐ शांति.
यशस्वी उद्योजक, समाजसेवी और बजाज के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। पद्म भूषण से सम्मानित राहुल जी से मेरे अनेक वर्षों से व्यक्तिगत संबंध रहे हैं।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 12, 2022
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री के ट्वीट करते हुए लिखा कि बजाज समूह के मानद अध्यक्ष श्री राहुल बजाज का निधन भारत के व्यापारिक समुदाय के लिए एक क्षति है. शोक संतप्त परिवार और समूह के प्रति मेरी संवेदनाएं.
Demise of Mr. Rahul Bajaj the Chairman emeritus of the Bajaj Group is a loss to India's business community. My condolences to the bereaved family and the group.
।। ॐ शांति ।।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 12, 2022
आपको बता दें कि राहुल बजाज 83 साल के थे. बजाज लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे.