scorecardresearch
रविवार, 29 जून, 2025
होमदेशपद्म भूषण से सम्मानित उद्योगपति राहुल बजाज का 83 वर्ष की आयु में निधन

पद्म भूषण से सम्मानित उद्योगपति राहुल बजाज का 83 वर्ष की आयु में निधन

राहुल बजाज 83 साल के थे. बजाज लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे.

Text Size:

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पद्म भूषण से सम्मानित उद्योगपति राहुल बजाज का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर लिखा कि यशस्वी उद्योजक, समाजसेवी और बजाज के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. पद्म भूषण से सम्मानित राहुल जी से मेरे अनेक वर्षों से व्यक्तिगत संबंध रहे हैं. विगत पांच दशकों से बजाज ग्रुप का नेतृत्व करने वाले राहुल जी का उद्योग जगत में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को संबल दे. ॐ शांति.

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री के ट्वीट करते हुए लिखा कि बजाज समूह के मानद अध्यक्ष श्री राहुल बजाज का निधन भारत के व्यापारिक समुदाय के लिए एक क्षति है. शोक संतप्त परिवार और समूह के प्रति मेरी संवेदनाएं.

आपको बता दें कि राहुल बजाज 83 साल के थे. बजाज लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे.

share & View comments