scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशसुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद तिहाड़ जेल से बाहर निकले पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम

सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद तिहाड़ जेल से बाहर निकले पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम

चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम पिता के 105 दिनों के बाद जेल से बाहर आने पर काफी खुश थे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मेरे पिता घर आ रहे हैं.

Text Size:

नयी दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में उच्चतम न्यायालय ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को बुधवार को जमानत दे दी. 106 दिन की हिरासत के बाद वह बुधवार देर शाम तिहाड़ जेल से बाहर आए. चिदंबरम के स्वागत में तिहाड़ जेल के बाहर हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ में पार्टी का झंडा लिए एकत्रित थे. जैसे ही चिदंबरम जेल से बाहर निकले चिदंबरम के समर्थन में समर्थकों ने नारे लगाए. चिदंबरम भी हीरो की तरह अपनी कार पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.

इस दौरान चिदंबरम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश  है इसलिए मैं कुछ नहीं कह सकता हूं, लेकिन वह यह कहना नहीं भूले कि उनके खिलाफ एक चार्ज भी फ्रेम नहीं किया जा सका है.

चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम, पिता के 106 दिनों के बाद जेल से बाहर आने पर काफी खुश थे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मेरे पिता घर आ रहे हैं. कार्ति ने बताया कि वह थोड़ी देर घर में रहने के बाद कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने जाएंगे.

अनुमति बिना नहीं जा सकेंगे देश से बाहर, मीडिया से बातचीत पर भी पाबंदी

बुधवार सुबह न्यायालय ने निर्देश दिया कि चिदंबरम उसकी अनुमति के बिना देश से बाहर नहीं जा सकते हैं’ न्यायालय ने यह भी कहा कि वह मीडिया से बात नहीं कर सकते है और वह गवाहों को न तो प्रभावित करेंगे और न ही सबूतों से छेड़छाड़ करेंगे’

न्यायमूर्ति आर भानुमति, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति ऋषिकेश राय की पीठ ने पूर्व वित्त मंत्री को जमानत देने से इंकार करने संबंधी दिल्ली उच्च न्यायालय का फैसला निरस्त कर दिया’ पीठ ने कहा कि 74 वर्षीय चिदंबरम को दो लाख रुपये का निजी मुचलका और इतनी ही राशि की दो जमानतें पेश करने पर रिहा किया जाये’

शीर्ष अदालत ने कहा कि हालांकि आर्थिक अपराध गंभीर किस्म के होते हैं लेकिन जमानत संबंधी बुनियादी न्याय शास्त्र वही है कि आरोपी को जमानत देना नियम है और इससे इंकार अपवाद है’

चिदंबरम द्वारा साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ किये जाने की संभावना से इंकार नहीं किये जाने संबंधी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दलील के बारे में पीठ ने कहा, ‘मौजूदा स्थिति में अपीलकर्ता न तो राजनीतिक ताकत है और न ही सरकार में किसी पद पर है, जिससे वह हस्तक्षेप करने की स्थिति में हो’ इस स्थिति में पहली नजर में इस तरह के आरोप स्वीकार नहीं किये जा सकते’’

चिदंबरम को पहली बार आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था’ इस मामले में उन्हें शीर्ष अदालत ने 22 अक्टूबर को जमानत दे दी थी’

इसी दौरान 16 अक्टूबर को ईडी ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले से मिली रकम से संबंधित धन शोधन के मामले में चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया था’

सीबीआई ने 2007 में बतौर वित्त मंत्री चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड द्वारा 305 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी दिये जाने में कथित अनियमितताओं को लेकर 15 मई, 2017 को एक प्राथमिकी दर्ज की थी’

इस बीच, कांग्रेस ने आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेता चिदंबरम को जमानत देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सच की आखिरकार जीत हुई’

पार्टी ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, ‘सच्चाई की आखिरकार जीत हुई’ सत्यमेव जयते’’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता चिदंबरम को कई दिनों तक हिरासत में रखने को बदले की कार्रवाई बताया’

गांधी ने ट्वीट किया, ‘मैं खुश हूं कि उच्चतम न्यायालय ने उन्हें जमानत दी’ मुझे पूरा भरोसा है कि वह निष्पक्ष सुनवाई में स्वयं को निर्दोष साबित करेंगे’’

चिदंबरम के वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने आदेश को ‘संतुलित’ और ‘‘व्यापक’’ बताया और इसे मानवाधिकारों तथा संतुलित न्यायशास्त्र के पक्ष में बताया’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा, ‘न्याय में देरी, अन्याय है’ जमानत काफी पहले ही मिलनी चाहिए थी’’

चिदंबरम के पुत्र और कांग्रेस सांसद कार्ति ने पिता को जमानत मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि आखिर 105 दिनों के बाद जमानत मिल गई’

भाजपा ने पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम को उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने पर बुधवार को कहा कि कांग्रेस नेता ‘जमानत पर बाहर आने वालों के क्लब’ में शामिल हो गए हैं और धन शोधन मामले में पूर्व मंत्री को जमानत मिलने पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया ‘भ्रष्टाचार का उत्सव’ मनाने का उदाहरण है’ विपक्षी पार्टी पर चुटकी लेते हुए इस संदर्भ में भाजपा ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी का जिक्र भी किया’

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने ट्वीट में कहा, ‘ कांग्रेस द्वारा भ्रष्टाचार का उत्सव मनाने का यह उदाहरण है’ अंतत: चिदंबरम भी जमानत पर बाहर आने वालों के क्लब में शामिल हो गए’ उन्होंने कहा कि चिदंबरम उस क्लब में शामिल हो गए जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा, मोतीलाल बोरा, भूपेन्द्र हुड्डा और शशि थरूर आदि शामिल हैं’

जमानत याचिका पर विचार के दौरान जांच एजेन्सी द्वारा सीलबंद लिफाफे में पेश दस्तावेजों के अवलोकन के बारे में पीठ ने कहा कि वह पहले ही यह व्यवस्था दे चुकी है कि यह जांच की कार्यवाही सही दिशा में चलने के बारे में आश्वस्त होने के लिये अदालत पर निर्भर करेगा कि वह ऐसे दस्तावेजों का अवलोकन करे या नहीं’

न्यायालय ने कहा कि शुरू में वह सीलबंद लिफाफे में पेश दस्तावेजों के अवलोकन के पक्ष में नहीं था लेकिन चूंकि उच्च न्यायालय ने इनका अवलोकन किया था, इसलिए शीर्ष अदालत के लिये इन पर गौर करना जरूरी हो गया था’

फैसला सुनाने के बाद न्यायालय ने शीर्ष अदालत रजिस्ट्री को सीलबंद लिफाफे में दस्तावेज ईडी को लौटाने के निर्देश दिये.’

share & View comments