scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशहमारी अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है, भारत 20 देशों को होस्ट कर रहा है- G20 की सफलता और पाकिस्तानियों की सराहना

हमारी अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है, भारत 20 देशों को होस्ट कर रहा है- G20 की सफलता और पाकिस्तानियों की सराहना

लाहौर के एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान को नहीं बल्कि बांग्लादेश को आमंत्रित करने पर मेजबान देश भारत से सवाल भी किया.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान के स्थानीय लोगों ने 18वें G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी के लिए भारत की काफी सराहना की.

यह बड़ा कार्यक्रम, जिसमें 30 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए, दो दिनों के 9 और 10 सितंबर को दिल्ली के प्रगति मैदान में अत्याधुनिक भारत मंडपम में आयोजित किया गया था.

दो दिवसीय सम्मेलन में G20 सदस्य देशों ने आम सहमति से नई दिल्ली घोषणा को अपनाया.

शिखर सम्मेलन की अन्य प्रमुख बातों में भारत-मध्य पूर्व-यूरोप व्यापार की घोषणा और जी20 के पूर्ण सदस्य के रूप में अफ्रीकी संघ (एयू) को औपचारिक रूप से शामिल करना शामिल था.

एएनआई से बात करते हुए, कराची के एक स्थानीय निवासी ने G20 के आयोजन पर भारत की प्रशंसा करते हुए कहा, “जब शीर्ष 20 देशों के प्रमुख किसी देश का दौरा करते हैं, तो यह उस देश के लिए सम्मान की बात है. भारतीय अर्थव्यवस्था को इससे (जी20) कई लाभ होंगे.”

भारत ने पिछले साल 1 दिसंबर को बाली में शिखर सम्मेलन में जी20 की अध्यक्षता संभाली थी और नवंबर के अंत तक इस पद पर बने रहेंगे.

हालांकि, शिखर सम्मेलन के समापन दिवस पर, पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को जी20 प्रेसीडेंसी का कार्यभार सौंपा.

पाकिस्तान की स्थिति बहुत खराब

एक अन्य पाकिस्तानी स्थानीय ने पाकिस्तान के वैश्विक अलगाव पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “यह तथ्य कि भारत ने प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के प्रमुखों की भी मेजबानी की, एक तरह से हमारी विदेश नीति पर नकारात्मक प्रकाश डालता है. पिछले कुछ समय में हमारी अर्थव्यवस्था और सुरक्षा की स्थिति काफी खराब हो गई है.”

लाहौर के एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान को नहीं बल्कि बांग्लादेश को आमंत्रित करने पर मेजबान देश भारत से सवाल भी किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना को जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया था.

स्थानीय व्यक्ति ने कहा, “ऐसे समय में जब हम अपनी अर्थव्यवस्था को मंदी से ऊपर उठाने की कोशिश कर रहे हैं, भारत ने दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं की मेजबानी की. वैश्विक आयोजन के सफल आयोजन ने भारतीयों को गौरव से भर दिया होगा. हम सभी ने भारत में (प्रधानमंत्री) मोदी की विश्व नेताओं के साथ तस्वीरें देखीं. वे वैश्विक दर्शकों के सामने भारत को सकारात्मक रूप में प्रदर्शित करने में सफल रहे. सऊदी अरब के ‘शेज़ादा’ (क्राउन प्रिंस सलमान) यहां (पाकिस्तान) नहीं आए बल्कि जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत गए. यह विश्व के लिए भारत के बढ़ते महत्व को दर्शाता है. यह भी आश्चर्य की बात थी कि बांग्लादेश को आमंत्रित किया गया था लेकिन पाकिस्तान को नहीं.”

इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि सऊदी क्राउन प्रिंस सितंबर के दूसरे हफ्ते में पाकिस्तान का दौरा करने वाले थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, दौरे के दौरान क्राउन प्रिंस सलमान की देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक कक्कड़ और सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल असीम मुनीर से मुलाकात होने की उम्मीद थी.


यह भी पढ़ें: ‘G20 में भारत की अध्यक्षता बड़ी सफलता’, जगदीप धनखड़ बोले- वैश्विक शक्ति के रूप में उभरते भारत की झलक


 

share & View comments