नई दिल्ली: बिहार के बेगूसराय जिले में एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो लोगों ने मंगलवार शाम को सड़क से गुजरने के दौरान चार अलग-अलग स्थानों पर गोलीबारी की, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 11 अन्य जख्मी हो गए.
इस मामले में पुलिस वालों की लापरवाही मानते हुए सात पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
पुलिस वालों पर नजरअंदाजी का आरोप लगाते हुए एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा, पहली नजर में हमने पाया कि हमारी पेट्रोलिंग पार्टी सड़कों पर थी. फिर भी, वे या तो अपराधियों को नहीं रोक पाए या चेकिंग नहीं कर सके. इस सिलसिले में सात पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
‘चेकिंग रात से ही शुरू कर दी गई है. पास के राज्यों को भी अलर्ट कर दिया गया है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘अलग अलग टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इसमें अपराधी साफ देखे जा सकते हैं.’
मीडिया से बातचीत में गंगवार ने बताया कि हमलोग उनकी पहचान कर रहे हैं, कुछ लोगों को डिटेंड किया गया है, उनसे सवाल जवाब भी किया जा रहा है.
Begusarai (Bihar) firing incident | Prima facie, our patrolling party was on the streets. Still, they either couldn't stop the criminals or couldn't do checking. In this connection, seven Police officials have been suspended with immediate effect: ADG (HQ) Jitendra Singh Gangwar pic.twitter.com/52dP0afdje
— ANI (@ANI) September 14, 2022
वहीं इस मामले में बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बछवाड़ा इलाके में दो लोगों को मोटरसाइकिल पर सवार होकर जाते हुए देखा गया है.
कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान 30 वर्षीय चंदन कुमार के तौर पर की गई है.
पुलिस ने बताया कि बंदूकधारियों ने बरौनी तापघर चौक, बरौनी, तेघरा, बछवाड़ा और राजेंद्र पुल के पास अंधाधुंध गोलीबारी की.
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक संबंधित इलाकोँ की नाकेबंदी कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
अपने संसदीय में हुई इस गोलीबारी को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस घटना को बिहार के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.
सिंह ने कहा, ‘ बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से कानून व्यवस्था बहुत बिगड़ गई है. मुख्यमंत्री जी जिसे पहले जंगल राज कहते थे उसे अब जनता राज कहते हैं.’
#WATCH | "Whenever a 'mahagathbandan' govt is made, law & order situation deteriorates… CM (Nitish Kumar) has now termed 'Jungle raj' to 'Janta raj'," said Union Minister Giriraj Singh upon reaching Bihar's Patna after Begusarai firing incident pic.twitter.com/GSRNPrJV3F
— ANI (@ANI) September 14, 2022
वहीं एलओपी विजय कुमार सिन्हा ने कहा, ‘हमने चाणक्य के रूप में काम किया और उस ‘कुरसी कुमार’ (सीएम नीतीश) को चंद्रगुप्त बनाया. उन्होंने ‘जंगल राज’ को ‘जनता राज’ कहा है, लेकिन यह उससे बहुत आगे निकल गया है और ‘गुंडा राज’ बन गया है और फिर वह देश की जिम्मेदारी लेना चाहते हैं.’
जबकि केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा, ‘ राज्य में लोग खासकर महिलाएं डरी हुई हैं. सत्ता के लालच में CM नीतीश कुमार ने राज्य को जंगल राज में बदल दिया है, जनता को जवाब चाहिए.’
यह भी पढ़ें: बिहार : मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने की गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत, 11 अन्य जख्मी