scorecardresearch
Saturday, 11 May, 2024
होमदेशदिल्ली के सील किए इलाकों में चलेगा ऑपरेशन शील्ड, केजरीवाल ने कहा- डॉक्टरों से दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेंगे

दिल्ली के सील किए इलाकों में चलेगा ऑपरेशन शील्ड, केजरीवाल ने कहा- डॉक्टरों से दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेंगे

दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल की 2 महिला डॉक्टरों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर उन्होंने सवाल किया, 'हमारे समाज को ये हो क्या गया है? इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'

Text Size:

नई दिल्ली: कोरोनावायरस महामरी की दिल्ली में स्थिति को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ताज़ा जानकारी साझा करते हुए कहा कि डॉक्टरों के साथ बुरे व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि जिन इलाकों को सील किया गया है वहां ‘शील्ड’ के तहत कार्रवाई की जा रही है.

उन्होंने कहा, ‘लॉकडाउन की वजह से लोगों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है. हम लोगों को आइसोलेट करने के लिए मोबाइल नेटवर्क और तकनीक का सहारा ले रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि जहां ज़्यादा मामले आ रहे हैं उन इलाकों को सील कर दिया जा रहा है और वहां ‘ऑपरेशन शील्ड’ चलाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि शील्ड में छह लेटर यानी अक्षर हैं जिसमें एस से सील करना, एच का मतलब होम क्वारेंटाइन, आई का मतलब आइसोलेशन और ट्रेंसिंग, ई का मतलब एसेंशिएल सप्लाई, एल का मतलब लोकल सेंसेटाइज़ेशन और डी का मतलब डोर टू डोर चेंकिंग है.

उन्होंने कहा, ‘जहां लॉकडाउन है वहां लोगों के घर तक सामान पहुंचाया जा रहा है, ऐसे पूरे इलाके को सैनिटाइज़ किया जा रहा है, डोर टू डोर चेकिंग की जा रही है कि किसी को कोरोना के लक्षण है या नहीं, जिनमें लक्ष्ण मिलते हैं उन्हें अलग करके उनका टेस्ट और इलाज किया जाता है.’

उन्होंने आगे की जानकारी देते हुए कहा, ‘दिल्ली में 21 इलाकों को सील किया गया है. हम कोरोना रोकने के लिए सख़्त कदम उठा रहे हैं. इसमें लोगों के साथ की अपेक्षा है.’ हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि सरकार किसी एरिया को सील नहीं करना चाहती और अगर लोगों का साथ मिलता और मामले नहीं आते तो उन्हें ऐसा नहीं करना पड़ेगा.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


यह भी पढ़ें: कोविड-19: सरकार ने 1.7 करोड़ पीपीई और 49 हज़ार वेंटिलेटर के दिए ऑर्डर


इन्हीं बातों को बताते हुए बुधवार को दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल की दो महिला डॉक्टरों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर उन्होंने सवाल किया, ‘हमारे समाज को ये हो क्या गया है?’ उन्होंने कहा कि सफदरजंग के दो डॉक्टरों के साथ उनके इलाके के लोगों ने बुरा व्यवहार किया. उनपर कोरोना फ़ैलाने का आरोप लगाया गया और हाथापाई की.

सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वो ना सिर्फ हमारी जान बचा रहे हैं बल्कि अपनी जान दांव पर लगाकर कोरोना मरीज़ों का इलाज कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि यहां के एलजी अनिल बैजल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव के साथ उनकी मुलाकात हुई जिसमें ये फ़ैसाल लिया गया कि ऐसी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

उन्होंने ये जानकारी भी दी कि सफदरजंग के डॉक्टरों से हाथापाई करने के मामले में जो आरोपी है उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में हमने मास्क को ज़रूरी कर दिया है. घर से निकलने पर मास्क पहनना होगा.’

उन्होंने कहा कि दुनिया भर के कई देश मास्क को ज़रूरी बता रहे हैं. इससे कोरोना फ़ैलना काफ़ी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि घर में पड़ा साफ़ कपड़ा या रुमाल भी मास्क के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे कोरोना लोगों के अंदर नहीं घुसेगा और अगर किसी को कोरोना है तो दूसरे उनसे बचे रहेंगे.

share & View comments