scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेश'ऑपरेशन कावेरी' जारी, संकटग्रस्त सूडान से 297 भारतीयों का पांचवा जत्था लेकर 'INS तेग' रवाना

‘ऑपरेशन कावेरी’ जारी, संकटग्रस्त सूडान से 297 भारतीयों का पांचवा जत्था लेकर ‘INS तेग’ रवाना

संकटग्रस्त देश सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए विदेश मंत्रालय ने 'ऑपरेशन कावेरी' लॉन्च किया था. भारतीयों को सूडान से सऊदी अरब के जेद्दाह के रास्ते भारत लाया जा रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: सूडान में फंसे 297 भारतीयों का पांचवां जत्था गुरुवार को आईएनएस तेग से पोर्ट सूडान से सऊदी अरब के जेद्दा के लिए रवाना हुआ.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘आईएनएस तेग 297 यात्रियों के साथ पोर्ट सूडान से रवाना हुआ. जेद्दा जाने के लिए फंसे भारतीयों का यह पांचवां जत्था है.’ इससे पहले बुधवार देर रात विदेश मंत्रालय ने 136 फंसे हुए भारतीयों के चौथे जत्थे के रवाने होने के बारे में जानकारी दी थी, जो IAF C-130J विमान से पोर्ट सूडान से सऊदी अरब के जेद्दा के लिए रवाना हुआ था.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘#ऑपरेशन कावेरी जारी है. फंसे हुए भारतीयों का चौथा जत्था पोर्ट सूडान से जेद्दा के लिए रवाना हुआ. IAF C-130J ने 136 यात्रियों को लेकर उड़ान भरी.’

IAF C-130J विमान में सवार अन्य 136 फंसे हुए भारतीयों का चौथा जत्था बुधवार को संकटग्रस्त सूडान से रवाना हुआ.

इस बीच, विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बुधवार को जेद्दाह हवाईअड्डे पर पहुंचे भारतीयों का स्वागत किया.

इससे पहले नौसैनिक पोत आईएनएस सुमेधा 278 यात्रियों को लेकर जेद्दा बंदरगाह पहुंचा था.

राजधानी खार्तूम में सूडानी सेना और अर्धसैनिक समूहों के बीच लड़ाई तेज होने के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को जानकारी दी कि युद्धग्रस्त सूडान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए जारी ‘ऑपरेशन कावेरी’ तेजी से चल रहा है और लगभग 500 भारतीय पोर्ट सूडान पहुंच गए हैं.

भारत ने युद्धग्रस्त देश से फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन कावेरी’ शुरू किया था.

भारतीय नौसेना का ‘आईएनएस तेग’ मंगलवार को सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए जारी ‘ऑपरेशन कावेरी’ में शामिल हुआ. विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फ्रिगेट मंगलवार को अतिरिक्त अधिकारियों और फंसे हुए भारतीयों के लिए आवश्यक राहत सामग्री के साथ पोर्ट सूडान पहुंचा था.

विदेश मंत्रालय (एमईए) के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘आईएनएस तेग #ऑपरेशन कावेरी में शामिल हुआ. अतिरिक्त अधिकारियों और फंसे हुए भारतीयों के लिए आवश्यक राहत सामग्री के साथ पोर्ट सूडान पहुंचा.’

बागची ने कहा, ‘ यह पोर्ट सूडान में दूतावास कैंप कार्यालय द्वारा चल रहे निकासी प्रयासों में मदद करेगा.’ भा नौ पो तेग भारतीय नौसेना के लिए निर्मित चौथा तलवार-श्रेणी का फ्रिगेट है.

अगर बात सूडान की मौजूदा स्थिति की करे तो, युद्धरत गुटों ने अमेरिका और सऊदी अरब द्वारा मध्यस्थता के बाद सोमवार को 72 घंटे के युद्धविराम के लिए सहमति व्यक्त की, क्योंकि कई देश अपने नागरिकों को वहां से बाहर निकालने में लगे हुए हैं.


यह भी पढ़ें: मां ने सपोर्ट किया और लोगों ने मारे ताने, बिहार का स्टार्टअप जिसे अब तक की सबसे बड़ी फंडिंग मिली


 

share & View comments