scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशताजमहल के बंद कमरों को खुलवाने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में क्यों डाली गई याचिका

ताजमहल के बंद कमरों को खुलवाने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में क्यों डाली गई याचिका

याचिका में उस दावे का भी जिक्र है जिसे लेकर कुछ इतिहासकारों और हिंदू संगठनों का कहना है कि ताजमहल शिव मंदिर के ऊपर बना हुआ है.

Text Size:

नई दिल्ली: इलाहाबद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में एक याचिका दायर की गई है जिसमें अदालत से मांग की गई है कि वो भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (एएसआई) को ताजमहल में बंद 22 दरवाजों की जांच करने के निर्देश दें, जिसमें हिंदू देवताओं की मूर्तियां मिल सकती हैं.

याचिका में संविधान और एएसआई द्वारा दायर की गई रिपोर्ट का हवाला दिया गया है. इसमें कहा गया कि हिंदू देवताओं की मूर्तियों को बंद दरवाजों में रखा गया है.

याचिका में उस दावे का भी जिक्र है जिसे लेकर कुछ इतिहासकारों और हिंदू संगठनों का कहना है कि ताजमहल शिव मंदिर के ऊपर बना हुआ है.

याचिका के अनुसार, ‘कुछ हिंदू संगठन और प्रतिष्ठित संतों का दावा है कि ताजमहल से पहले यहां शिव मंदिर था जिसे लेकर कुछ इतिहासकार भी यही मानते हैं. कुछ लोगों का ये भी मानना है कि ये तेजो महल है जो कि ज्योतिर्लिंग है.’

याचिका में कहा गया, ‘ये माना जाता है कि यहां कुछ ऐसा कमरे हैं जो कि ताजमहल के ऊपरी और निचले हिस्से (लगभग 22 कमरे) में मौजूद हैं, जिसे स्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है. पीएन ओक जैसे कई इतिहासकार और करोड़ों हिंदू श्रद्धालुओं का मजबूती से मानना है कि इन बंद कमरों में भगवान शिव का मंदिर है.’

ताजमहल के बंद दरवाजों के पीछे के कारण को लेकर एएसआई में दायर आरटीआई का हवाला देते हुए याचिका में कहा गया, ‘एएसआई आगरा का कहना है कि सुरक्षा कारणों से इन दरवाजों को बंद किया गया है.’


यह भी पढ़ें: हुदहुद, निसर्ग, तौकते, अम्फन और अब असानी: चक्रवात का नाम रखने की क्या है प्रक्रिया


 

share & View comments