scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशछत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ पर शाह ने कहा- शांति के दुश्मनों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी सरकार

छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ पर शाह ने कहा- शांति के दुश्मनों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी सरकार

शाह ने नक्सली हमले को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात की और वहां की स्थिति का जायजा लेने के लिए सीआरपीएफ के महानिदेशक को राज्य में जाने के लिए कहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों के शहीद होने पर रविवार को दुख व्यक्त किया और कहा कि उनके शौर्य को कभी भुलाया नहीं जाएगा.

शाह ने कहा कि शांति और प्रगति के दुश्मनों के खिलाफ सरकार अपनी लड़ाई जारी रखेगी.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह ने कल सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षा बलों पर हुए नक्सली हमले को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात की और गृह मंत्री ने स्थिति का जायजा लेने के लिए सीआरपीएफ के महानिदेशक को राज्य में जाने के लिए कहा है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं छत्तीसगढ़ में माओवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए हमारे वीर सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को नमन करता हूं. राष्ट्र उनके शौर्य को कभी नहीं भूलेगा. मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. हम शांति और प्रगति के इन दुश्मनों (नक्सलियों) के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

छत्तीसगढ़ में बीजापुर और सुकमा जिलों की सीमा के बीच एक जंगल में नक्सलियों के साथ शनिवार को हुई मुठभेड़ में कम से कम पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और 30 अन्य घायल हो गए.


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली मुठभेड़ के बाद 15 से अधिक जवान लापता, 2 जवानों का शव रिकवर किया गया


 

share & View comments