scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमदेशसोशल मीडिया पर चली रही खबरों पर प्रधानमंत्री ने कहा- यह मोदी को विवादों में घसीटने की खुराफात है

सोशल मीडिया पर चली रही खबरों पर प्रधानमंत्री ने कहा- यह मोदी को विवादों में घसीटने की खुराफात है

प्रधानमंत्री के ट्वीट का जवाब देते हुए दादी चंद्रो तोमर ने लिखा, 'सही कहा सभी भारतवासी अपने आस पास नज़र रखें किसी को ज़रूरत के समान और खाने से वंचित ना होने दें. ये हम सब का कर्तव्य है.'

Text Size:

नई दिल्ली: कोरोनावायरस को लेकर जिस तरह से सोशल मीडिया पर सूचनाओं की बाढ़ आई हुई है और फर्जी खबरें लगातार सामने आ रही हैं इससे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नहीं बच पा रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री को खुद ट्वीट कर कहना पड़ा कि लोग उन्हें बेवजह विवादों में घसीट रहे हैं.

मोदी ने कहा कि उनके प्रति अगर किसी को सम्मान जतााना ही है तो किसी गरीब परिवार की इस संकट के समय में लोग मदद करें.

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘मेरे ध्यान में लाया गया है कि कुछ लोग यह मुहिम चला रहे हैं कि 5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए. पहली नजर में तो यह मोदी को विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है’.

उन्होंने कहा, ‘हो सकता है कि यह किसी की सदिच्छा हो, तो भी मेरा आग्रह है कि यदि सचमुच में आपके मन में इतना प्यार है और मोदी को सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोनावायरस का संकट है. मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान कोई हो ही नहीं सकता’.

भारत में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. अब तक पांच हजार से भी ज्यादा लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं और 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

प्रधानमंत्री के ट्वीट का जवाब देते हुए दादी चंद्रो तोमर ने लिखा, ‘सही कहा सभी भारतवासी अपने आस पास नज़र रखें किसी को ज़रूरत के समान और खाने से वंचित ना होने दें. ये हम सब का कर्तव्य है.’

एक पुलिस अधिकारी प्रणव महाजन ने लिखा, ‘एक सच्चा कर्मयोगी व्यक्ति ही यह सोच रख सकता है नरेंद्र मोदी जी.
अपने सामर्थ्य के अनुसार हम सब प्रतिबद्ध हैं आपकी इस सोच को कामयाब बनाने के लिए.’

देश के नाम दिए अपने संबोधनों में प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को कोरोनावायरस संकट के खिलाफ लगातार लड़ रहे लोगों की हौसला-अफजाई के लिए ताली और थाली बजाने को कहा था. जिसके बाद ये देखने में आया कि बड़ी संख्या में देश के लोगों ने सफाईकर्मियों, डॉक्टरों, पत्रकारों, पुलिस के लिए मोदी के आह्वान पर गौर किया. लेकिन उसी बीच ऐसी भी खबरें आई कि देश के कई हिस्सों में डॉक्टरों के साथ लोगों ने बदसलूकी भी की.


यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण रोज़गार गंवाने के आंकड़े भयावह, सरकार को जल्द बड़े कदम उठाने होंगे


प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए लोगों को कहा था कि सभी देशवासी 5 अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए रोशनी जलाए. प्रधानमंत्री मोदी की इस अपील का भी लोगों ने स्वागत किया. लेकिन ऐसा भी देखने में सामने आया कि लोगों ने दिया जलाने के साथ-साथ बड़ी मात्रा में पटाखे भी जलाए जिसके बाद इस बात की खूब आलोचना भी की गई.

share & View comments