scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमदेशओमीक्रॉन के खतरे के बीच UP, MP समेत कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू, मुंबई में धारा 144 लागू

ओमीक्रॉन के खतरे के बीच UP, MP समेत कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू, मुंबई में धारा 144 लागू

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र में ‘ओमीक्रॉन’ स्वरूप के सबसे अधिक 88 मामले, दिल्ली में 67, तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31 और गुजरात में 30 मामले सामने आए.

Text Size:

नई दिल्ली: कोरोनावायरस के नए स्वरूप ओमीक्रॉन का डर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, क्रिसमस और न्यू ईयर के आयोजनों को देखते हुए कई राज्य सरकारें एहितयाती कदम उठा रही हैं.

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है. राज्य में शनिवार रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू हो जाएगा. आदेश के मुताबिक, राज्य में हर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा होगा. मध्य प्रदेश के बाद यूपी में क्रिसमस की रात से हर रात नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है.

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोविड के 31 नए केस सामने आए थे. अभी तक यूपी में ओमिक्रॉन के 2 केस सामने आए हैं.

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश सरकार ने भी गुरुवार से ही एहतियात के तौर पर राज्य में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी. सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शाम को लोगों को एक संदेश में कहा, ‘हम आज एक और फैसला कर रहे हैं कि रात्रि कर्फ्यू 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लगेगा. अगर आवश्यकता पड़ी तो कुछ और उपाय हम जरूर करेंगे.’

दिल्ली

दिल्ली में ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए क्रिसमस और न्यू ईयर पर होने वाले आयोजनों पर रोक लगा दी गई है. दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर पर किसी भी तरह के कल्चरल इवेंट, गैदरिंग पर रोक रहेगी. वहीं, शादियों में भी सिर्फ 200 लोग शामिल हो सकेंगे.

मुंबई

मुंबई में ओमीक्रॉन के बढ़ते केस को देखते हुए सीआरपीसी की धारा 144 लगाई गई है, जो 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक लागू रहेगी. धारा 144 लागू होने के बाद मुंबई में क्रिसमस और न्यू ईयर की पूर्व संध्या के कार्यक्रम भी सार्वजनिक तौर पर आयोजित नहीं किए जाएंगे.

गुजरात

गुजरात ने ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार को राज्य के 8 प्रमुख शहरों में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू फिर से लगा दिया.

अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ में 31 दिसंबर 2021 की रात तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगी.

कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ के देश में बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक हाई लेवल मीटिंग कर महामारी की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की थी.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ देश में इस वैश्विक महामारी की ताजा स्थिति की समीक्षा की और भावी कदमों के बारे में चर्चा की थी.

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने परीक्षण और निगरानी बढ़ाने के अलावा रात में कर्फ्यू लगाने, बड़ी सभाओं का सख्त नियमन, शादियों और अंतिम संस्कार में लोगों की संख्या कम करने जैसे रणनीतिक निर्णय को लागू करने की सलाह दी.

केंद्र सरकार ने मंगलवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा था कि कोरोना वायरस का ओमीक्रॉन स्वरूप इसके डेल्टा स्वरूप की तुलना में कम से कम तीन गुना अधिक संक्रामक है और आपातकालीन संचालन केंद्रों को सक्रिय किए जाने के साथ ही जिला और स्थानीय स्तर पर सख्त और तेजी से रोकथाम कार्रवाई की जानी चाहिए.

भारत में तेजी से बढ़ रहा ओमीक्रॉन

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ के 122 नए मामले सामने आने के बाद, देश में इस स्वरूप के मामले बढ़कर 358 हो गए. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,650 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,72,626 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 77,516 रह गई है. 374 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,79,133 हो गई.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि महाराष्ट्र में ‘ओमीक्रॉन’ स्वरूप के सबसे अधिक 88 मामले, दिल्ली में 67, तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31 और गुजरात में 30 मामले सामने आए.


यह भी पढ़े: डेल्टा से कम खतरनाक है ओमीक्रॉन वैरिएंट, अस्पतालों में भी कम लोग हो रहे भर्ती- स्टडी


share & View comments