श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को लगभग आठ महीने बाद मंगलवार को हिरासत से रिहा कर दिया गया. उनकी रिहाई पर पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने खुशी जताई है और मोदी सरकार को महिलाओं से ज्यादा भयभीत बताया है.
जनसुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत लगाए गए आरोप हटाए जाने के बाद उनकी रिहाई का आदेश जारी किया गया.
गत 10 मार्च को 50 साल के हुए अब्दुल्ला ने पिछले साल 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद, 232 दिन हिरासत में गुजारे.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता को पूर्व में एहतियातन हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में पांच फरवरी को उन पर पीएसए लगा दिया गया था.
Glad he will be released. For all their talk of nari Shakti & women emancipation, seems like this regime fears women the most https://t.co/J0GrXCCC5i
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) March 24, 2020
जम्म-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने लिखा है कि खुशी की बात है कि वह (उमर अब्दुल्लाह) रिहा होंगे. वह अपनी रिहाई को लेकर मोदी सरकार की नारी सशक्तीकरण की बातों पर तंज कसते हुए कहती हैं कि वे लोग जो नारी शक्ति और नारी मुक्ति की बात करते हैं लगता है ऐसी सरकार महिलाओं से सबसे ज्यादा डरती है.
बता दें कि राज्य में अनुच्छेद 270 हटाने के बाद से महबूबा मुफ्ती को 5 अगस्त 2019 हिरासत में लिए जाने के बाद उनका ट्विटर हैंडल उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती संभाल रही हैं.
(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)