scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम

ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम

गुरजीत कौर ने 22वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर महत्वपूर्ण गोल कर भारत को मैच में बढ़त दिलाई, जो भारत को मैच जिताने में महत्वपूर्ण साबित हुआ.

Text Size:

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में भारत की महिला हॉकी टीम ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने लगातार अटैक और डिफेंस का मिश्रण अपनाकर ये कड़ा मुकाबला अपने नाम किया.

ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में 7 पैनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारत की तरफ से गोलकीपर सविता आनंद के डिफेंस और बाकी खिलाड़ियों ने सभी को नाकाम कर दिया. आखिरी के चार मिनट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को दो पैनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारत ने गोल नहीं होने दिया.

गुरजीत कौर ने 22वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर महत्वपूर्ण गोल कर भारत को मैच में बढ़त दिलाई, जो भारत को मैच जिताने में महत्वपूर्ण साबित हुआ.

पुरुष हॉकी टीम में जिस तरह श्रीजेश ने रविवार को डिफेंस दिखाया वैसा ही आज महिला टीम में गोलकीपर सविता आनंद ने प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया के गोल करने की हर कोशिश को असफल किया.

भारतीय टीम मास्को ओलंपिक 1980 में चौथे स्थान पर रही थी लेकिन केवल छह टीमों ने हिस्सा लिया था और मैच राउंड रोबिन आधार पर खेले गये थे.

भारतीय हॉकी टीम अपने पूल में दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड को हराकर चौथे स्थान पर रही थी जबकि ऑस्ट्रेलिया अपने पूल में शीर्ष पर रहा था.

गौरतलब है कि भारत की पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. बेल्जियम के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला जाना है.

भारत ने अभी तक टोक्यो ओलंपिक में दो पदक जीते हैं. वेटलेफ्टिंग में मीराबाई चानू और बैंडमिंटन में पीवी सिंधू ने भारत को पदक दिलाया है. भारतीय हॉकी टीम से पदक की उम्मीदें अब बढ़ गई हैं.

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय टीम को बधाई दी.


यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक में 200 मीटर दौड़ में सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पायीं दुती चंद


 

share & View comments