नई दिल्ली : चक्रवाती तूफान फानी ओडिशा में 3 मई को अपराह्न् दस्तक दे सकता है, और इस दौरान हवा की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जिसके कारण राज्य के तटीय ज़िलों में भारी बारिश होगी.
भारत के मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि फेनी पुरी के दक्षिण ओडिशा तट पर दस्तक दे सकता है, जिसका असर गंजाम, गजपति, खुर्दा, पुरी और जगतसिंहपुर, केंद्रापाड़ा, भद्रक, जाजपुर और बालासोर तटीय ज़िलों पर होगा.
Bhubaneswar: Preparations underway by Odisha Fire Services in view of "extremely severe" cyclonic storm #Fani. Around 50 teams of six members each are on alert in the city. #Odisha (01.05.19) pic.twitter.com/RCr4OOFwt5
— ANI (@ANI) May 1, 2019
आईएमडी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण और उत्तर 24 परगना, हवड़ा, हुगली, झारग्राम और कोलकाता के साथ ही आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विजयानगरम और विशाखापत्तनम ज़िले प्रभावित हो सकते हैं.
गृह मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, कैबिनेट सचिव पी.के. सिन्हा ने बुधवार को राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति की एक बार फिर बैठक की और राज्यों व केंद्रीय मंत्रालयों तथा संबंधित एजेंसियों की तूफान फेनी से निपटने को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की.
उन्होंने तूफान के रास्ते में पड़ने वाले इलाकों से लोगों को पूरी तरह खाली कराने, तथा भोजन, पानी और दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए.
Cyclone Fani: Naidu writes to EC, seeks relaxation of code of conduct in four districts
Read @ANI story | https://t.co/Hk1EPfEfrf pic.twitter.com/VuM7ft92Qa
— ANI Digital (@ani_digital) May 1, 2019
इस बीच आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री चंद्रबाबु नायडू ने फेनी से निपटने के लिए चार ज़िलों में चुनाव आचार संहिता में ढील देने की मांग की है.
NCMC reviews preparedness in view of 'Fani' cyclone
Read @ANI Story | https://t.co/8vYiBo5ioe pic.twitter.com/TeO1a39BqF
— ANI Digital (@ani_digital) May 1, 2019
भुवनेश्वर में उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक एनसीएमसी (नेशनल क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी) के टीम के साथ फानी को लेकर समीक्षा करते हुए.