scorecardresearch
Sunday, 13 July, 2025
होमदेशओडिशा आत्मदाह मामला: BJP सांसद सारंगी बोले—कॉलेज ने छात्रा की शिकायतों को नजरअंदाज किया

ओडिशा आत्मदाह मामला: BJP सांसद सारंगी बोले—कॉलेज ने छात्रा की शिकायतों को नजरअंदाज किया

बालासोर में बी.एड. की छात्रा के आत्मदाह के प्रयास से आक्रोश फैल गया. एक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया और प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया.

Text Size:

बालासोर: ओडिशा के बालासोर से बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने आरोप लगाया है कि उनके संसदीय क्षेत्र के एक कॉलेज में बीएड की छात्रा द्वारा की गई आत्मदाह की कोशिश की शिकायत को कॉलेज प्रशासन ने नजरअंदाज किया.

सारंगी ने कहा, “यह मामला कई दिनों से चल रहा था. शुरुआत में पुलिस को कॉलेज की ओर से आश्वासन मिला था कि वे पांच दिनों में जांच समिति की रिपोर्ट सौंप देंगे.”

बीजेपी सांसद ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी पीड़िता और उसकी दोस्तों ने दी, जिसके बाद उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य और बालासोर के पुलिस अधीक्षक से बात की.

सारंगी ने कहा कि महिला पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुकी थी. जब उन्होंने इस बारे में सुना तो उन्होंने कॉलेज प्राचार्य को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि उन्होंने जांच रिपोर्ट देखी, जिसमें कई गलतियां थीं और जो पीड़िता के बयान से मेल नहीं खा रही थी.

उन्होंने कहा, “कुछ दिन पहले लड़की और उसकी दोस्तों ने मुझे घटना की जानकारी दी. मैंने प्राचार्य और एसपी से बात की. प्राचार्य ने कहा कि जांच समिति इस पर काम कर रही है और पांच दिनों में समाधान हो जाएगा. लड़की ने बताया था कि वह पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुकी है… आज जब मैंने खबर सुनी, तो मैंने प्राचार्य को कई बार फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया… जब मैंने समिति की रिपोर्ट देखी, तो उसमें कई गलतियां थीं… मैंने उन्हें बताया कि आपकी जांच पूरी तरह पक्षपाती है. उनकी रिपोर्ट पीड़िता के बयान से बिल्कुल मेल नहीं खा रही है.”

राज्य में विपक्षी दलों ने बीजेपी के एक साल के शासन में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी का आरोप लगाया है.

कांग्रेस की प्रवक्ता रजनी मोहंती ने इस घटना को “दिल दहला देने वाली” बताया और कहा कि महिला को न्याय नहीं मिलने के बाद उसने यह कदम उठाया.

उन्होंने कहा, “यह बहुत गंभीर और बहुत ही दुखद घटना है. मुझे बहुत हैरानी है कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं. कल राहुल जी ओडिशा आए थे और उन्होंने कहा था कि हर दिन 15 महिलाएं गंभीर अपराधों का शिकार होती हैं. वर्तमान सरकार महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को नजरअंदाज कर रही है.”

“विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने लगातार हो रही प्रताड़ना के चलते आत्मदाह कर लिया. एक शिक्षक द्वारा परेशान किए जाने के बाद उसने प्राचार्य को बताया, लेकिन न तो प्राचार्य ने कोई कार्रवाई की और न ही विभागीय जांच हुई. उसे न्याय नहीं मिला. उसके पास कोई उम्मीद नहीं बची थी, न ही प्राचार्य से और न ही किसी अन्य से, क्योंकि वह लंबे समय से परेशान थी. उसने अपना जीवन खत्म करने का फैसला लिया। यह राज्य सरकार के लिए चेतावनी है. हर दिन, हर जगह, राज्य का कोई ऐसा जिला नहीं है जहां महिलाएं प्रताड़ित न हो रही हों,” कांग्रेस नेता ने कहा.

बीजेडी नेता लेनिन मोहंती ने भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला और कहा, “पिछले कुछ दिनों से ओडिशा में महिलाओं के लिए जीवन नर्क बन गया है. 10 दिन पहले गोपालपुर में दो सामूहिक बलात्कार हुए. उसके बाद रायगढ़ा में दो प्रेमियों को हल चलाने के लिए मजबूर किया गया, और अब एफएम कॉलेज की एक छात्रा. उसे बिना किसी गलती के सजा दी गई.”

“उसे एक शिक्षक ने निशाना बनाया. जब उसने इसकी शिकायत प्राचार्य से की, तो उसे गंभीरता से नहीं लिया गया. वह आंतरिक शिकायत समिति के पास गई. उसने 1 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई. आज 12 जुलाई है. 12 दिन बीत जाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ. अंत में छात्रा ने आत्मदाह कर लिया. यह घटना हर किसी को झकझोर देने वाली है. एक लड़की जो न्याय मांगने गई थी, उसे गंभीरता से नहीं लिया गया. समिति ने 12 दिन तक कोई फैसला नहीं लिया और अब वह 90 प्रतिशत जल चुकी है.”

शनिवार को बीजेडी नेता लेनिन मोहंती ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

उन्होंने कहा, “हमने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की क्योंकि ओडिशा इस समय अराजकता की स्थिति में है. हर दिन 15 बलात्कार हो रहे हैं. यह एक नया रिकॉर्ड बन रहा है.”

इस बीच, ओडिशा सरकार ने एफएम ऑटोनोमस कॉलेज के सहायक प्राध्यापक समीरा कुमार साहू के खिलाफ उत्पीड़न के आरोपों और छात्रा द्वारा 12 जुलाई को आत्मदाह की कोशिश के बाद मामले की पूरी जांच के लिए एक समिति का गठन किया है.

ओडिशा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज के सहायक प्राध्यापक और प्राचार्य दिलीप कुमार घोष को निलंबित कर दिया है.

बालासोर के पुलिस अधीक्षक राज प्रसाद ने कहा, “जिस छात्रा ने आत्मदाह की कोशिश की, उसके मामले में एक शिक्षक के खिलाफ प्राथमिक साक्ष्य मिले हैं. उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है. छात्रा ने 30 जून को आंतरिक शिकायत समिति के पास शिकायत दर्ज कराई थी. हम समिति की रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं… जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”

यह खबर ANI एजेंसी से ली गई है.


यह भी पढ़ें: वाजपेयी से लेकर भागवत तक: मोदी अपवाद और 75 में ‘रिटायरमेंट’ को लेकर BJP में क्यों नहीं होगी चर्चा


 

share & View comments