scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशकिम जोंग उन के नेतृत्व में उत्तर कोरिया ने किया 'नए हथियार' का परीक्षण

किम जोंग उन के नेतृत्व में उत्तर कोरिया ने किया ‘नए हथियार’ का परीक्षण

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीच दो बार मुलाकात हो चुकी है. लेकिन दोनों बार मुलाकात का कोई नतीजा नहीं निकल सका.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर कोरिया ने शनिवार को कहा कि, ‘उसने अपने नेता किम जोंग-उन के मार्गदर्शन में शुक्रवार को लॉन्च की गई दो मिसाइलों के रूप में एक ‘नए हथियार’ का परीक्षण किया है.’ मीडिया ने इसकी जानकारी दी. राज्य द्वारा संचालित कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के अनुसार, ‘किम ने शुक्रवार की सुबह फिर से एक नए हथियार के परीक्षण को निर्देशित किया.’

केसीएन ने कहा, ‘राष्ट्रीय रक्षा वैज्ञानिकों ने परीक्षण में भी एक बढ़िया परिणाम दिखाया, और इससे इस हथियार प्रणाली में आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद मिली है.’

केसीएनए ने किम के बयान का हवाला देते हुए कहा, ‘यह हमारी पार्टी की रक्षा निर्माण का लक्ष्य है कि हम अदम्य सैन्य क्षमता हासिल करें ताकि कोई भी हमें भड़काने की हिम्मत न रखे.’

योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ‘केसीएनए ने हथियार के नाम सहित कोई भी अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है.’

इस रिपोर्ट के जारी होने से एक दिन पहले दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा था कि, ‘उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से दो कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें (प्रोजेक्टाईल) दागी हैं.’

सैन्य विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया द्वारा दागी गई मिसाइलें अमेरिका की ‘आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम’ (एटीएसीएमएस) जैसी हैं, जो कि सतह से सतह पर मार करने वाला मिसाइल सिस्टम है.

उत्तर कोरिया लगातार नए मिसाइलों और हथियारों का परीक्षण कर रहा है. उसके इस कदम का विश्व के कई देश विरोध करते आए हैं. अमेरिका लगातर उत्तर कोरिया से कहता आया है कि वो अपने मिसाइल कार्यक्रमों पर रोक लगाए. अमेरिका ने कई प्रकार के आर्थिक प्रतिबंध उत्तर कोरिया पर लगाए हुए हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीच दो बार मुलाकात भी हो चुकी है. 2018 में सिंगापुर में दोनों देशों के प्रमुखों की मुलाकात हुई थी जो बेनतीजा रही. इसके बाद वियतनाम की राजधानी हनोई में इसी साल फिर से किम और ट्रम्प की मुलाकात हुई. इस मुलाकात का भी कोई परिणाम नहीं निकल पाया.

(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)

share & View comments