scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअंसल ग्रुप के मालिकों के खिलाफ गैर जमानती वाॅरंट, प्लाॅट के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप

अंसल ग्रुप के मालिकों के खिलाफ गैर जमानती वाॅरंट, प्लाॅट के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप

योगी सरकार भी बिल्डरों पर शिकंजा कसने के पक्ष में है. सीएम योगी पहले भी बिल्डरों को हिदायत दे चुके हैं.

Text Size:
लखनऊ: बिल्डर्स की मनमानी के मामले तो आए दिन आते रहते हैं. लेकिन यूपी में इससे जुड़े एक मामले में सख्त कार्रवाई होने जा रही है. लखनऊ में प्लॉट के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी के मामले में अंसल एपीआई के चेयरमैन सुशील अंसल, बेटे प्रणव अंसल समेत छह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया है. जिसके बाद से पुलिस उनकी गिरफ्तारी की तैयारी में जुट गई है. बीते गुरुवार लखनऊ पुलिस ने प्लॉट के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी के मामले में अंसल एपीआई के वाइस प्रेसीडेंट हरीश गुल्ला व स्टेट हेड अरुण कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया.

क्या है पूरा मामला

दरअसल अंसल एपीआई पर दूसरे के प्लॉट का 11,34,900 रुपये में सौदा करने के साथ अच्छा प्लॉट देने के नाम पर पांच लाख रुपये हड़पने के मामले में न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी किए थे. जिसके बाद वाइस प्रेसीडेंट हरीश गुल्ला व स्टेट हेड अरुण कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया है. वहीं, अंसल एपीआई के चेयरमैन सुशील अंसल, बेटे प्रणव अंसल समेत चार की तलाश जारी है. लखनऊ के अवधेश गिरि ने 26 फरवरी को इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.

एफआईआर की कॉपी

इस मामले में सामने आया कि अर्चना गुप्ता नामक महिला ने 13 अक्तूबर 2011 को अंसल एपीआई में प्लॉट बुक कराया था. अर्चना के माध्यम से अवधेश ने अंसल ग्रुप को 11,34,900 रुपये का भुगतान करके प्लॉट खरीदा. चेयरमैन सुशील अंसल, उनके बेटे प्रणव, अरुण कुमार मिश्रा, हरीश गुल्ला और विकास त्रिपाठी के आश्वासन पर रकम जमा की. अवधेश को बेहतर जगह प्लॉट दिलाने का झांसा देकर पांच लाख रुपये और झटक लिए. इसके बाद अवधेश चक्कर काटते रहे.

फिर सामने आया कि  कि किसी और के प्लॉट का सौदा करके उससे 16,34,900 रुपये हड़प लिए गए. थाना विभूति खंड के प्रभारी निरीक्षक राजीव द्विवेदी ने बताया कि अंसल एपीआई के चेयरमैन, निदेशक व अधिकारियों पर लोगों को प्लॉट व फ्लैट का झांसा देकर लाखों की ठगी के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं.

बिल्डरों पर शिकंजा कसने की तैयारी

योगी सरकार भी बिल्डरों पर शिकंजा कसने के पक्ष में है. सीएम योगी पहले भी बिल्डरों को हिदायत दे चुके हैं. लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सभी थाना प्रभारियों को कंपनी फ्राड व प्रॉपर्टी फ्राड के आरोपियों की धरपकड़ के आदेश दिए हैं. पिछले दिनों रोहतास बिल्डर के चेयरमैन, दो निवेशक और वाइस प्रेसीडेंट पर गैंगस्टर एक्ट के साथ एक की गिरफ्तारी की गई थी. अब इसके बाद अंसल एपीआई के वाइस प्रेसीडेंट व स्टेट हेड के जेल जाने से बिल्डर्स की बेचैनी बढ़ी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्लॉट, फ्लैट, विला व अन्य लुभावनी योजनाओं के बहाने निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़पने वालों की सूची तैयार कराई है और बड़े घोटालेबाजों की धरपकड़ के आदेश दिए गए हैं.
share & View comments