scorecardresearch
Monday, 20 May, 2024
होमदेशआज ढहाया जाएगा नोएडा का सुपरटेक ट्विन टावर, आस-पास की सोसाइटी से निकाले गए 5 हजार लोग

आज ढहाया जाएगा नोएडा का सुपरटेक ट्विन टावर, आस-पास की सोसाइटी से निकाले गए 5 हजार लोग

निकासी कार्य पर नजर रख रहे एक अधिकारी ने बताया कि ध्वस्तीकरण अपराह्न ढाई बजे होना है, जिसे देखते हुए सेक्टर 93ए की दो सोसाइटी में रसोई गैस और बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: नोएडा में रविवार को सुपरटेक के ढहाए जाने वाले ट्विन टावर के पास स्थित दो सोसाइटी में रह रहे कम से कम 5,000 लोगों को निकालने का काम पूरा कर लिया गया है. अधिकारियों ने रविवार सुबह यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी से निवासियों को निकालने का काम सुबह सात बजे तक पूरा किया जाना था, लेकिन इसमें थोड़ा वक्त लगा.

निकासी कार्य पर नजर रख रहे एक अधिकारी ने बताया कि ध्वस्तीकरण अपराह्न ढाई बजे होना है, जिसे देखते हुए सेक्टर 93ए की दो सोसाइटी में रसोई गैस और बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई है.

एक पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘लोगों को निकालने का काम पूरा हो चुका है. रसोई गैस और बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई है. ट्विन टावर को ढहाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सुरक्षा मंजूरी मिलने के उपरांत की इन्हें बहाल किया जाएगा.’’

अधिकारी के मुताबिक, निवासियों के अलावा उनके वाहनों और पालतू जानवरों को भी हटा दिया गया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने बताया कि निजी सुरक्षाकर्मी और रेजिडेंट ग्रुप के कुछ प्रतिनिधि अपराह्न करीब एक बजे तक सोसाइटी में रहेंगे और इसके बाद दोनों सोसाइटी पूरी तरह से खाली हो जाएंगी.

इसके अलावा पुलिस ने एसीपी रजनीश (8595902521), जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान (9560544878) और ट्रैफिक हेल्पलाइन (9971009001) का कॉन्टैक्ट नंबर भी जारी किया है.

इससे पहले ढहाने की प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू होने वाली थी लेकिन कोर्ट ने नोएडा अथॉरिटी के निवेदन को स्वीकार करते हुए इसे 28 अगस्त कर दिया.


यह भी पढ़ेंः ‘कई होलोकॉस्ट फिल्में हैं, भारत पर इस्लामी आक्रमण पर कोई नहीं’: तेजस्वी सूर्या के बयान से क्यों छिड़ी बहस


share & View comments