scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशनोएडा की 'गाली देने वाली' महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 धाराओं में मामला दर्ज

नोएडा की ‘गाली देने वाली’ महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 धाराओं में मामला दर्ज

महिला की पहचान भव्या राय के रूप में हुई है, जो जेपी विश टाउन में कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए वीडियो में पकड़ी गई थी.

Text Size:

नोएडा (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक हाउसिंग सोसाइटी के सुरक्षा कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया.

महिला की पहचान भव्या राय के रूप में हुई है, जो जेपी विश टाउन में कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए वीडियो में पकड़ी गई थी. घटना के बाद पुलिस ने सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 323, 504, 505 (2) और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था. उसे पहले पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.

एएनआई से बात करते हुए, भारती सिंह, अतिरिक्त सीपी (मुख्यालय) ने कहा, ‘भव्या राय नाम की एक महिला को समाज के सुरक्षा कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार, दुर्व्यवहार करते हुए वीडियो में पकड़ा गया था. पुलिस ने सुरक्षा गार्ड की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है.’

नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एल यतिराज ने कहा कि मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

नोएडा के जेपी विश टाउन सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड के साथ बदसलूकी करने वाली आरोपी महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया.


यह भी पढ़ें : गुलाम नबी के बाद अब आनंद शर्मा ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया


 

share & View comments