scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशचिकन को लेकर हुए विवाद के बाद JNU प्रशासन ने कहा- कैंपस में हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी

चिकन को लेकर हुए विवाद के बाद JNU प्रशासन ने कहा- कैंपस में हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी

रविवार को हुई झड़प में छह छात्र घायल हुए थे जो रामनवमी के मौके पर विश्वविद्यालय की कैंटीन में मांसाहार को लेकर शुरू हुई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के वाइस-चांसलर ने सोमवार को छात्रों से कैंपस में शांति और सद्भावना रखने को कहा. रविवार को रामनवमी के मौके पर मांसाहारी खाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था.

वाइस-चांसलर, रेक्टर और अन्य अधिकारियों ने कावेरी हॉस्टल का दौरा किया जहां छात्रों के बीच झड़प हुई थी.

विश्वविद्यालय की तरफ से आए बयान के मुताबिक वाइस चांसलर एसडी पंडित ने छात्रों से कहा, ‘कैंपस में हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.’ उन्होंने हॉस्टल वॉर्डन और सुरक्षा अधिकारियों से जल्द ही कदम उठाने को कहा है.

बयान में कहा गया, ‘अगर कोई इन घटनाओं में सम्मिलित पाया जाता है तो विश्वविद्यालय के नियमों के मुताबिक कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.’

सोमवार को दिल्ली पुलिस ने झड़प की शिकायतों के बाद एबीवीपी के अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

रविवार को हुई झड़प में छह छात्र घायल हुए थे जो रामनवमी के मौके पर विश्वविद्यालय की कैंटीन में मांसाहार को लेकर शुरू हुई थी.

रविवार को जेएनयू छात्र संघ ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने कैंटीन वेंडर को चिकन बेचने से मना किया और दोपहर में उन पर हमला किया.


यह भी पढ़ें: PM Modi नई कृषि नीति बनाइये, वरना आपको हटा दिया जाएगा : चंद्रशेखर राव


 

share & View comments