scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशपाकिस्तान ने कहा, कुलभूषण जाधव से भारतीय राजनयिकों को दूसरी बार नहीं मिलने दिया जायेगा

पाकिस्तान ने कहा, कुलभूषण जाधव से भारतीय राजनयिकों को दूसरी बार नहीं मिलने दिया जायेगा

अंतरराष्ट्रीय अदालत के आदेश के बाद पाकिस्तान ने 2 सितंबर को कुलभूषण जाधव को कांसुलर एक्सेस दी थी. पर अब वो भारतीय राजनयिकों को उनसे मिलने नहीं देगा.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैसल ने कहा है कि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को दूसरी कांसुलर एक्सेस नहीं देगा. अंतरराष्ट्रीय अदालत के कहने के बाद पाकिस्तान कुलभूषण जाधव मामले में भारत को कांसुलर एक्सेस देने पर तैयार हुआ था. बता दें कि 2 सितंबर को पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव से भारतीय राजनयिकों को मिलने की अनुमति दी थी.

पाकिस्तान की तरफ से कुलभूषण जाधव को लेकर आए बयान के बाद भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘हम कोशिश करेंगे कि अंतरराष्ट्रीय अदालत का फैसला पूरी तरह लागू हो. राजनयिक रास्तों के तहत हम पाकिस्तान के साथ बात करेंगे.’

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर रवीश कुमार ने कहा, ‘हम जितने लोगों को भेजना चाहते हैं उतने लोगों को पाकिस्तान अनुमति नहीं दे रहा है. पाकिस्तान इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर हो रही परेशानी का हवाला दे रहा है. लेकिन हम कोशिश करेंगे कि पाकिस्तान इसमें कुछ नरमी बरतें.’

कुछ दिनों पहले विदेश मंत्रालय के तरफ से आई जानकारी के अनुसार पता चला था कि पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव गंभीर दबाव में हैं. सोमवार, 2 सितंबर को भारत के पाकिस्तान में मौजूद डिप्टी हाई कमिश्नर गौरव अहलूवालिया ने कुलभूषण जाधव से मुलाकात की थी. यह मुलाकात करीब 2 घंटे तक चली थी.

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था, ‘कुलभूषण जाधव ने पाकिस्तानी दबाव बनाए जाने पर तोते की तरह बयान दिया.’ बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुलभूषण जाधव की मां से फोन पर बात की थी और उनसे मुलाकात के बारे में बताया.

विदेश मंत्रालय की तरफ से मिली जानकारी में कहा गया था कि इस बारे में जैसे ही पूरी जानकारी मिलती है उसके बाद आगे की कार्रवाई के बारे में विचार किया जायेगा. मंत्रालय ने बयान में कहा था कि हम इस बात की भी जांच करेंगे की पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय अदालत के आदेशों पर अमल किया है या नहीं.

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने जासूसी के आरोपों में पाकिस्तानी जेल में बंद कुलभूषण जाधव की फांसी पर स्टे जारी रखा है और यह कहा थी कि पाकिस्तान ने उसे कांसुलर एक्सेस नहीं देकर वियना कन्वेंशन का उल्लंघन किया है.

कौन हैं कुलभूषण जाधव

कुलभूषण जाधव भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं, जिन्हें पाकिस्तान अथॉरिटी ने मार्च 2016 में गिराफ्तार किया था और अप्रैल 2017 में पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने उन्हें मौत की सज़ी सुनाई थी. उनका जन्म 1970 में महाराष्ट्र के सांगली में हुआ था. जाधव को पाकिस्तानी सेना ने 3 मार्च 2016 को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया था. पाकिस्तान का आरोप है कि वो भारतीय गुप्तचर विभाग का कर्मचारी है और उस पर जासूसी करने के आरोप लगाए गए थे.

share & View comments