scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशटेस्ट कप्तानी छोड़ी तो सिर्फ एक क्रिकेटर का मैसेज आया: विराट कोहली

टेस्ट कप्तानी छोड़ी तो सिर्फ एक क्रिकेटर का मैसेज आया: विराट कोहली

33 वर्षीय कोहली, 2014 में धोनी के बाद टेस्ट कप्तान बने थे और उन्होंने 68 मैचों में भारत का नेतृत्व किया जिनमें से 40 में जीत हासिल की जबकि 17 मैचों में हार मिली.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच के बाद अपने बारे में एक नया खुलासा किया. उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के साथ हुए दूसरे मैच में हार के बाद बताया कि जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से कप्तानी छोड़ी थी तो सिर्फ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैसेज कर उनका समर्थन किया.

कोहली ने इसी साल जनवरी में टेस्ट क्रिकेट से कप्तानी छोड़ी थी. कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफलतम कप्तान रहे हैं लेकिन जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से सीरीज हारने के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी. जिसके बाद रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया गया था.

33 वर्षीय कोहली, 2014 में धोनी के बाद टेस्ट कप्तान बने थे और उन्होंने 68 मैचों में भारत का नेतृत्व किया जिनमें से 40 में जीत हासिल की जबकि 17 मैचों में हार मिली.

एशिया कप मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने बताया, ‘जब मैंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी तो एमएस धोनी अकेले व्यक्ति थे, जिनके साथ भी मैं क्रिकेट खेला हूं जिन्होंने मुझे मैसेज किया.’

उन्होंने बताया, ‘यह हमारे बीच एक दूसरे के लिए सच्चा सम्मान ही है. हमारे बीच एक दूसरे के लिए बिल्कुल भी असुरक्षा की भावना नहीं है. यह चीज़ वास्तव में मायने रखती हैं.’

पूर्व कप्तान कोहली ने कहा, ‘मैंने अपनी जिंदगी ईमानदारी के साथ जी है. मैं कहना चाहता हूं कि जब मुझे किसी के खेल के बारे में कुछ कहना होता है तो मैं व्यक्तिगत तौर पर उससे बात करता हूं.’

बता दें कि कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 क्रिकेट से भी कप्तानी छोड़ दी थी.

रविवार को पाकिस्तान के साथ हुए मैच में कोहली ने शानदार अर्धशतक बनाया जिसके बदौलत भारत ने विपक्षी टीम को कड़ी टक्कर दी. उससे पहले हांगकांग से हुए मैच में भी उन्होंने अर्धशतक जड़ा था. इसी के साथ कोहली ने टी20 में खेले 102 मैचों में 32 बार 50 रन से ज्यादा बनाए हैं.


यह भी पढ़ें: LAC पर ITBP को ‘प्रमुख भूमिका’ देने के दो मकसद हो सकते हैं? लेकिन शायद ही कोई काम करे


 

share & View comments