scorecardresearch
Tuesday, 22 July, 2025
होमदेशAC नहीं तो शादी नहीं: आगरा में दुल्हन ने तोड़ी शादी, दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज

AC नहीं तो शादी नहीं: आगरा में दुल्हन ने तोड़ी शादी, दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज

पुलिस का कहना है कि दुल्हन ने अपने माता-पिता से कहा कि जिस घर में उसकी इज्जत नहीं है और जहां इतनी बुनियादी सुविधा भी नहीं दी जा सकती, वहां उसका जीवन 'नरक' बन जाएगा, और उसने शादी से इंकार कर दिया.

Text Size:

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को एक दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया जब उसे पता चला कि शादी के वेन्यू पर उसके कमरे में एयर कंडीशनर (एसी) नहीं है. इसके बाद दूल्हे के परिवार से झगड़ा हुआ, पुलिस को बीच में आना पड़ा और दहेज उत्पीड़न की शिकायत भी दर्ज की गई.

पुलिस के मुताबिक, दुल्हन शमशाबाद कस्बे के वेन्यू पर पहुंची और गर्मी से परेशान होकर घुटन महसूस करने की शिकायत की. उसने इस स्थिति को “अस्वीकार्य और अमानवीय” बताया और एसी लगाने की मांग की.

इस मांग पर दूल्हे से बहस हो गई और उसने कथित तौर पर दुल्हन और उसके परिवार के साथ अभद्र व्यवहार किया. इसके बाद दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया और मंडप छोड़कर चली गई.

पुलिस के मुताबिक, दुल्हन ने अपने माता-पिता से कहा कि जिस घर में उसकी इज्जत नहीं है और इतनी बेसिक सुविधा भी नहीं दी जा सकती, वहां उसका जीवन “नरक” बन जाएगा. इसी कारण उसने शादी से मना कर दिया.

झगड़ा बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी हंसराज भदौरिया ने बताया कि उन्होंने सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन दुल्हन अपने फैसले पर अड़ी रही और रविवार सुबह अपने परिवार के साथ बिना शादी किए लौट गई.

दुल्हन की मां ने थाने में दूल्हे के परिवार पर भारी दहेज की मांग का आरोप लगाते हुए औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

महिला के एक रिश्तेदार ने दिप्रिंट को नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दूल्हे के द्वारा उनके परिवार को लेकर की गई बातों के बाद मामला देर रात तक बिगड़ता गया.

उन्होंने बताया,“जब सभी कोशिशें नाकाम हो गईं तो परिवार ने दूल्हे पक्ष को शादी की तैयारी में हुए उनके खर्च का भुगतान कर दिया और फिर वेन्यू छोड़ दिया.”

हिंदुस्तानी बिरादरी के उपाध्यक्ष विशाल शर्मा ने इस घटना को एक बड़े पर्यावरणीय संकट की निशानी बताया.

“यह सिर्फ सामाजिक नहीं, बल्कि जलवायु परिवर्तन का असर है. गर्मी अब सिर्फ परेशानी नहीं, बल्कि जीवन और रिश्तों को तय करने वाली ताकत बन गई है. एसी अब ऐश नहीं, ज़रूरत बन चुका है. अगर हमने पर्यावरणीय आपदाओं और गर्मी को गंभीरता से नहीं लिया तो आगे ऐसे और मामले सामने आएंगे,” उन्होंने कहा.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: हनीमून के कुछ हफ्ते बाद इंदौर का जोड़ा मेघालय में हुआ गायब, पति की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार


 

share & View comments