scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशगुजरात के नवसारी में लग्जरी बस और एसयूवी की टक्कर में नौ लोगों की मौत, PM ने की मुआवजे की घोषणा

गुजरात के नवसारी में लग्जरी बस और एसयूवी की टक्कर में नौ लोगों की मौत, PM ने की मुआवजे की घोषणा

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, घायलों को 50,000 रुपये और प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपए दिए जाएंगे.

Text Size:

नई दिल्लीः गुजरात के नवसारी जिले में शनिवार सुबह चार बजे एक लग्जरी बस और एसयूवी की टक्कर में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए.

पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे पर शोक जताया है. प्रधानमंत्री ने घायलों और मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है.

नवसारी के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के वेस्मा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई.

उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त बस वलसाड जा रही थी, जबकि एसयूवी सामने से आ रही थी.

उपाध्याय के मुताबिक, हादसे में बस चालक के साथ-साथ एसयूवी में सवार नौ लोगों में से आठ की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका इलाज चल रहा है.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, घायलों को 50,000 रुपये और प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपए दिए जाएंगे.

पीएमओ ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, ‘नवसारी में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि से व्यथित हूं. शोक-संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं. आशा है कि घायल शीर्घ स्वस्थ हो जाएंगे. प्रत्येक मृतक के निकटस्थ परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह धनराशि दी जाएगी. जो घायल हुए हैं, उन्हें 50-50 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे.’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.

शाह ने एक ट्वीट में कहा, ‘गुजरात के नवसारी में हुई सड़क दुर्घटना दिल दहला देने वाली है. इस त्रासदी में जिन लोगों ने अपने परिवारों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है. ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे. स्थानीय प्रशासन घायलों का तुरंत इलाज करवाए. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’

उपाध्याय ने बताया कि एसयूवी में यात्रा कर रहे लोग गुजरात के अंकलेश्वर के रहने वाले थे और वलसाड से अपने गृहनगर लौट रहे थे.


यह भी पढ़ेंः WHO ने चीन से वैक्सीनेशन को लेकर मांगे आंकड़े, कहा- कोविड से जुड़ा रियल टाइम डेटा शेयर करें


 

share & View comments