कोयंबटूर (तमिलनाडु): आईएसआईएस मॉड्यूल से कनेक्शन को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कोयंबटूर के सात जगहों पर बुधवार को छापेमारी की. इसमें आईएसआईएस मॉड्यूल के कर्ताधर्ता का भी पता चला है जो फेसबुक पर जहरान हाशिम का दोस्त है. इनका कनेक्शन श्रीलंका में सिलसिलेवार आठ जगहों पर हुए बम धमाकों से है जिसमें 310 लोग मारे गये थे.
NIA raids at 7 locations in Coimbatore, Tamil Nadu: A fresh case of ISIS module was registered by NIA in Coimbatore, raids are being conducted in that connection.Leader of ISIS module was also found to be friends with Zahran Hashim(Sri Lankan blast alleged mastermind) on Facebook https://t.co/Yr5eQjlfKB
— ANI (@ANI) June 12, 2019
यह छापेमारी शहर के अन्बू नगर, पोदनूर और कुनियामुथुर कुछ नाम हैं जहां पर की गई है. यह कार्रवाई सुबह 7 बजे से शुरू हुई और अभी तक जारी है.
एनआईए के सूत्र ने बताया कि आईएसआईएस मॉड्यूल को लेकर एक ताजा मामला दर्ज किया था और उस संबंध में छापेमारी की जा रही है.
सूत्रों ने कहा कि आईएसआईएस मॉड्यूल का प्रभारी, माना जाता है कि फेसबुक पर ईस्टर संडे बम विस्फोट का मास्टरमाइंड ज़हरान हाशिम के संपर्क में था.
हालांकि, अधिकारियों द्वारा ली जा रही तलाशी के लिए कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है. माना जा रहा है कि तलाशी उन व्यक्तियों के जगहों पर ली जा रही है जो कथित तौर पर श्रीलंका में हाल ही में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के संदिग्धों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े थे. हमले में लगभग 250 लोग मारे गए थे.
दूसरा कारण यह हो सकता है कि ये लोग कथित रूप से आईएसआईएस समूह के लिए लोगों को भर्ती कराने में शामिल हैं.
मारे गये थे 310 लोग
गौरतलब है कि 21 अप्रैल को ईस्टर रविवार के दिन श्रीलंका में हुए इस आतंकवादी हमले में 310 लोग मारे गये थे. कुल हुए 8 विस्फोटों में कम से कम 500 लोग घायल हुए हैं. इसमें 10 भारतीय भी शामिल थे. मामले में लगातार खूफिया एजेंसियों के जरिये कार्रवाई जारी है.