scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशNIA ने आतंक से जुड़े मामलों में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, पुलवामा समेत कई जिलों में छापेमारी की

NIA ने आतंक से जुड़े मामलों में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, पुलवामा समेत कई जिलों में छापेमारी की

एनआईए ने आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करने के लिए फंडिंग जुटाने से संबंधित एनजीओ टेरर फंडिंग मामले में मंगलवार को घाटी के चार जिलों में व्यापक तलाशी ली.

Text Size:

नई दिल्ली: अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आतंकी संबंधों और आतंकी फंडिंग मामलों के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है.

उन्होंने कहा कि छापेमारी आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करने के लिए फंडिंग जुटाने की चल रही जांच का हिस्सा है.

छापेमारी के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

इससे पहले, एनआईए ने आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करने के लिए फंडिंग जुटाने से संबंधित एनजीओ टेरर फंडिंग मामले में मंगलवार को घाटी के चार जिलों में व्यापक तलाशी ली.

एनआईए ने कहा कि श्रीनगर, बडगाम, कुपवाड़ा और पुलवामा जिलों में सात स्थानों पर, जम्मू कश्मीर कोएलिशन ऑफ सिविल सोसाइटीज (जेकेसीसीएस) से जुड़े ट्रस्टों और व्यक्तियों के परिसरों पर व्यापक छापेमारी की गई, जो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के लिए धन जुटाने में शामिल एक गैर सरकारी संगठन है.


यह भी पढ़ें: इलाहाबाद HC से मिली अनुमति के बाद, ASI ने कड़ी सुरक्षा के बीच ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे शुरू किया


share & View comments