scorecardresearch
Friday, 10 May, 2024
होमदेशNIA ने सीपीआई (माओवादी) टेरर फंडिंग केस में बिहार से चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया

NIA ने सीपीआई (माओवादी) टेरर फंडिंग केस में बिहार से चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया

एजेंसी ने कहा कि आरोपी मगध जोन में प्रतिबंधति संगठन को फिर से जीवित करने में लगा हुआ था, जिस पर 5 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सीपीआई(माओवादी) टेरर फंडिंग केस में चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है, अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

एनआईए ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि बिहार के मगध जोन में संगठन को फिर से जीवित करने में जुटे आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. एनआईए के मुताबिक आरोपी की पहचान आनंदी पासवान उर्फ आनंद पासवान (46) के रूप में हुई है जिस पर बिहार के विभिन्न थानों में 5 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.

एजेंसी ने कहा, ‘बिहार के अरवल जिला के किंजर क्षेत्र के निरखपुर गांव स्थित आनंदी के आवास परिसर में छापे मारे गए, यहां से 2022 में 12 फरवरी को अवैध हथियार और गोला-बारूद की जब्ती भी हुई थी.

गौरतलब है कि मगध क्षेत्र में सीपीआई (माओवादी) कैडरों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGWs) द्वारा संचालित टेरर फाइनेंसिंग नेटवर्क से संबंधित चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

एनआईए ने तरुण कुमार, प्रद्युमन शर्मा और अभिनव उर्फ गौरव को दबोचा है, जिसने कि इस साल 20 जनवरी को दो आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

एनआईए की जांच में अभी तक सामने आया है कि प्रतिबंधित संगठन सीपीआई(माओवादी), मगध क्षेत्र में अपने आपराधिक और हिंसात्मक रूप में खुद को पुनर्वीजित करने, गोला-बारूद खरीदने के लिए फंड जुटाने का प्रयास कर रहा था.

वे इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों को पुनर्जीवित करने और मजबूत करने के लिए विभिन्न जेलों में बंद नक्सलियों और ओडब्ल्यूजी के साथ संपर्क करने में जुटे हुए थे.

एनआईए ने 2021 में 30 दिसंबर को स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था और मामले की जांच कर रही थी.


यह भी पढ़ें : चीन अभी भी गलवान के बारे में झूठ फैला रहा, मोदी सरकार और सेना को जांच करके इस मामले को बंद करना चाहिए


 

share & View comments