नई दिल्ली : भारत सरकार ने एक बयान जारी कर कहा है कि 6 नवंबर को चुशुल में आयोजित भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की बैठक का आठवां दौर रचनात्मक था, लेकिन भारत और चीन के बीच चल रहे गतिरोध पर कोई सफलता नहीं मिली है. अगले स्तर की बैठक जल्द ही होगी.
The full joint statement by India and China after the Corps commander level talks on Friday. pic.twitter.com/lRa8aRs9Nl
— Snehesh Alex Philip (@sneheshphilip) November 8, 2020
बयान में कहा गया है, ‘दोनों पक्षों द्वारा भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के पश्चिमी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ डिसएंगेजमेंट पर गहन बातचीत हुई है. दोनों देशों (भारत और चीन) के नेताओं द्वारा महत्वपूर्ण सहमति को ईमानदारी से लागू करने के लिए सहमत हुए हैं. अपने सीमावर्ती सैनिकों को संयम बरतने और गलतफहमी से बचने के लिए सुनिश्चित किया जायेगा.
बयान में यह भी कहा गया है कि अब चर्चा को आगे बढ़ाया जाएगा और अगली बैठक जल्द ही आयोजित की जाएगी.
भारत और चीन सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से संवाद और संचार बनाए रखने के लिए सहमत हुए और इस बैठक में चर्चाओं को आगे बढ़ाते हुए अन्य उत्कृष्ट मुद्दों के निपटारे पर जोर दिया, ताकि संयुक्त रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखी जा सके.