रायपुर: सुशासन तिहार के तीसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरुवार को अचानक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे. बिना किसी पूर्व सूचना के मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ग्रामीणों ने फूलों से गुलदस्ता बनाकर आत्मीय स्वागत किया. गांव के बीच महुआ के पेड़ की छांव में मुख्यमंत्री ने चौपाल लगाई और शासकीय योजनाओं पर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही नवविवाहित महिलाओं को भी महतारी वंदन योजना का लाभ दिया जाएगा, ताकि वह भी आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें. उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से योजना के तहत हर महीने मिलने वाली 1000 रुपये की राशि को लेकर फीडबैक लिया और वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने सरपंचों से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र परिवारों की सूची बनाकर भेजने को कहा, ताकि कोई भी जरूरतमंद परिवार योजना से वंचित न रहे.
मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों—कोलियारी, कुवांरपुर और अन्य पंचायतों से बड़ी संख्या में ग्रामीण चौपाल में पहुंचे. उन्होंने गांवों की समस्याएं और विकास से जुड़ी मांगें मुख्यमंत्री के सामने रखीं. सीएम साय ने पंचायतों में चल रही योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को मौके पर समाधान के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने कुवांरपुर में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की घोषणा की, जिससे गांवों को बेहतर बिजली आपूर्ति मिल सकेगी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत फुलझर-चंदेला, तिलौली-दर्रीटोला, सनबोरा-पंडो, कुवांरपुर-गाजर और पटपर टोला-चंदेला के बीच नई सड़कों के निर्माण की घोषणा की गई.
मुख्यमंत्री ने कुवांरपुर में नायब तहसीलदार कार्यालय के लिए भवन निर्माण को स्वीकृति दी और राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु बंदोबस्त कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए. माथमौर गांव में सामुदायिक भवन की मंजूरी भी दी गई, जिससे सामाजिक कार्यक्रमों व बैठकों के लिए ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी.
सीएम ने बताया कि जनकपुर में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है. इस अस्पताल के बनने से स्थानीय आदिवासी अंचल के लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा.
सीएम ने कुवांरपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया, जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक हासिल किए हैं. उन्होंने बच्चों से करियर की योजनाओं पर चर्चा की और स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी भी ली.
इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. बसवराजु एस., सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.