scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशT20 में भारत से एक मैच जीत कर जश्न में मगन है पाकिस्तान, Twitter पर भज्जी ने याद दिलाई- Fixing

T20 में भारत से एक मैच जीत कर जश्न में मगन है पाकिस्तान, Twitter पर भज्जी ने याद दिलाई- Fixing

मंगलवार रात को हरभजन और आमिर के बीच जमकर ट्विटर पर वार-पलटवार देखने को मिला. आमिर, हरभजन पर तंज कस रहे थे तो वहीं भज्जी ने आमिर पर पलटवार किया.

Text Size:

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्‍ड कप के सबसे रोमांचक और बड़े मुकाबलों में से एक भारत और पाकिस्‍तान के बीच मैच रविवार को भारत के हारने के बाद ट्विटर पर वाकयुद्ध शुरू हो गया है.

मंगलवार रात को स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बीच भी जमकर ट्विटर पर वार-पलटवार देखने को मिला. आमिर, हरभजन पर तंज कस रहे थे तो वहीं भज्जी ने भी आमिर पर जमकर पलटवार किया.

10 विकटों से जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हों या नेता उनका खुमार टूटने का नाम नहीं ले रहा है. टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने सीधे तौर पर हरभजन सिंह को निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘ हेलो एवरीवन वो पूछना ये था हरभजन सिंह पा जी ने टीवी तो नहीं तोड़ा अपना कोई.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘ होता है. अंतर में यह क्रिकट का खेल है.’

 

ट्विटर पर जवाब देते हुए हरभजन ने 19 जून 2010 को दांबुला में खेले गए एशिया कप के चौथे मैच का वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा, ‘अब तुम भी बोलोगे मोहम्मद आमिर?’

भज्जी आगे लिखते हैं, ‘ इस सिक्स की लैंडिंग तुम्हारे घर के टीवी पर तो नहीं हुई थी? कोई नहीं होता है अंत में यह सिर्फ एक खेल ही है जैसा कि आपने कहा.’

इस ट्वीट युद्ध को दोनों एक महाजिया लहजे में रखने के लिए हंसता हुआ इमोजी बनाना नहीं भूले.

इस ट्वीट का जवाब देते हुए आमिर ने भारत-पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच एक वीडियो शेयर किया. आमिर ने लिखा, ‘मैं थोड़ा बिजी था हरभजन सिंह. आपकी गेंदबाजी देख रहा था. जब लाला (शाहिद अफरीदी) ने आपके चार गेंदों पर चार छक्के लगाए थे. क्रिकेट है, लग सकता है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ये थोड़ा ज्यादा हो गया.’


यह भी पढ़ें : पाकिस्तान और बांग्लादेश से भारत की बढ़ती दूरी को कम करने में क्रिकेट मददगार हो सकता है


भज्जी ने आमिर को जवाब करते हुए ट्वीट में लिखा, ‘लॉर्ड्स में नो बॉल कैसे हो गया था? कितना लिया किसने दिया? टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे हो सकता है? इस खूबसूरत खेल को बदनाम करने के लिए आप पर शर्म आती है.’

इतना ही नहीं हरभजन सिंह ने आमिर को फिक्सिंग की याद दिलाई भज्जी ने ट्वीट में लिखा, ‘फिक्सर को सिक्सर.. आउट ऑफ द पार्क…मोहम्मद आमिर…चल दफा हो जा.

हिंदुओं के बीच नमाज पढ़ी

वक़ार यूनिस ने बयान दिया था कि सबसे अच्‍छी बात जो रिजवान ने की कि उसने माशाअल्‍लाह… उसने ग्राउंड में खड़े होकर नमाज पढ़ी जो कि हिंदुओं के बीच में खड़े होके.. तो वह बहुत स्‍पेशल था.

इस बयान पर मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले भी वकार यूनिस के इस बयान से बहुत निराश नजर आए. उन्होंने कहा ये बातें सुनना बहुत परेशान करने वाला है.

हालांकि इस मामले में वक़ार यूनिस ने माफ़ी मांग ली है.

share & View comments