नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप के सबसे रोमांचक और बड़े मुकाबलों में से एक भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रविवार को भारत के हारने के बाद ट्विटर पर वाकयुद्ध शुरू हो गया है.
मंगलवार रात को स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बीच भी जमकर ट्विटर पर वार-पलटवार देखने को मिला. आमिर, हरभजन पर तंज कस रहे थे तो वहीं भज्जी ने भी आमिर पर जमकर पलटवार किया.
10 विकटों से जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हों या नेता उनका खुमार टूटने का नाम नहीं ले रहा है. टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने सीधे तौर पर हरभजन सिंह को निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘ हेलो एवरीवन वो पूछना ये था हरभजन सिंह पा जी ने टीवी तो नहीं तोड़ा अपना कोई.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘ होता है. अंतर में यह क्रिकट का खेल है.’
hello everyone woh pochna yeah tha @harbhajan_singh paa ji ne TV to ni tora apna koi ni hota hai end of the day its a game of cricket ?.
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) October 25, 2021
ट्विटर पर जवाब देते हुए हरभजन ने 19 जून 2010 को दांबुला में खेले गए एशिया कप के चौथे मैच का वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा, ‘अब तुम भी बोलोगे मोहम्मद आमिर?’
भज्जी आगे लिखते हैं, ‘ इस सिक्स की लैंडिंग तुम्हारे घर के टीवी पर तो नहीं हुई थी? कोई नहीं होता है अंत में यह सिर्फ एक खेल ही है जैसा कि आपने कहा.’
इस ट्वीट युद्ध को दोनों एक महाजिया लहजे में रखने के लिए हंसता हुआ इमोजी बनाना नहीं भूले.
Ab Tum bi bologe @iamamirofficial yeh 6 ki landing tumhare ghar k tv par to nahi hui thi ?? Koi nahi hota hai end of the day it’s a game of cricket as u rightly said ? https://t.co/XqSnWhg9t3 pic.twitter.com/4IuWpPOpF1
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 26, 2021
इस ट्वीट का जवाब देते हुए आमिर ने भारत-पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच एक वीडियो शेयर किया. आमिर ने लिखा, ‘मैं थोड़ा बिजी था हरभजन सिंह. आपकी गेंदबाजी देख रहा था. जब लाला (शाहिद अफरीदी) ने आपके चार गेंदों पर चार छक्के लगाए थे. क्रिकेट है, लग सकता है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ये थोड़ा ज्यादा हो गया.’
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान और बांग्लादेश से भारत की बढ़ती दूरी को कम करने में क्रिकेट मददगार हो सकता है
For ur reference anpad journlist .. @IamIqraNasir ?? https://t.co/RcjH0GewV7 pic.twitter.com/nnvR2VIlhY
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 27, 2021
भज्जी ने आमिर को जवाब करते हुए ट्वीट में लिखा, ‘लॉर्ड्स में नो बॉल कैसे हो गया था? कितना लिया किसने दिया? टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे हो सकता है? इस खूबसूरत खेल को बदनाम करने के लिए आप पर शर्म आती है.’
Lords mai no ball kaise ho gya tha ?? Kitna liya kisne diya ? Test cricket hai no ball kaise ho sakta hai ? Shame on u and ur other supporters for disgracing this beautiful game https://t.co/nbv6SWMvQl
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 26, 2021
इतना ही नहीं हरभजन सिंह ने आमिर को फिक्सिंग की याद दिलाई भज्जी ने ट्वीट में लिखा, ‘फिक्सर को सिक्सर.. आउट ऑफ द पार्क…मोहम्मद आमिर…चल दफा हो जा.
For people like you @iamamirofficial only Paisa paisa paisa paisa .. na izzat na kuch aur sirf paisa..bataoge nahi apne desh walo ko aur supporters ko k kitna mila tha .. get lost I feel yuk talking to people like you for insulting this game and making people fool with ur acts https://t.co/5aPmXtYKqm pic.twitter.com/PhveqewN6h
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 26, 2021
हिंदुओं के बीच नमाज पढ़ी
वक़ार यूनिस ने बयान दिया था कि सबसे अच्छी बात जो रिजवान ने की कि उसने माशाअल्लाह… उसने ग्राउंड में खड़े होकर नमाज पढ़ी जो कि हिंदुओं के बीच में खड़े होके.. तो वह बहुत स्पेशल था.
For a person of Waqar Younis' stature to say that watching Rizwan offering namaz in front of Hindus was very special to him, is one of the most disappointing things I have heard. A lot of us try hard to play such things down and talk up sport and to hear this is terrible.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 26, 2021
इस बयान पर मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले भी वकार यूनिस के इस बयान से बहुत निराश नजर आए. उन्होंने कहा ये बातें सुनना बहुत परेशान करने वाला है.
हालांकि इस मामले में वक़ार यूनिस ने माफ़ी मांग ली है.