scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशकेंद्र सरकार के विभागों के लिए नई गाइडलाइंस- एक दिन में 20 से ज्यादा कर्मियों के ऑफिस ना आने सहित कई निर्देश

केंद्र सरकार के विभागों के लिए नई गाइडलाइंस- एक दिन में 20 से ज्यादा कर्मियों के ऑफिस ना आने सहित कई निर्देश

केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में कई अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए ताजे दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में कई अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भारत सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. कार्मिक लोक शिकायत मंत्रालय की तरफ से यह एडवाइजरी जारी की गई है.

एडवाइजरी के अनुसार कोविड-19 के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. जिन्होंने इस महामारी से जान गंवा दी है. लिहाजा सभी को प्रोटोकॉल फॉलो करने की जरूरत है.

ताजा गाइडलाइंस-

1- गाइडलाइंस में कहा गया है कि अब असिम्टेमेटिक (अलक्षण वाले) कर्मयों की ही कार्यालय में प्रवेश की इजाजत होगी. किसी को कोल्ड, खांसी या बुखार है तो उन्हें घर पर ही रहने की जरूत है.

2- जो अधिकारी या कर्मी कंटेनमेंट जोन में हैं उन्हें बाहर नहीं निकलना है वे घर से ही काम करेंगे.

3- रोस्टर के अनुसार काम करेंगे. एक दिन में 20 कर्मी से ज्यादा ऑफिस नहीं आएंगे, बाकि घर से काम काम करेंगे.

4- सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए सचिव और उपसचिव अल्टरनेटिव तौर पर कार्यालय आएंगे.

5- दो कर्मी से ज्यादा एक समय ऑफिस नहीं आएंगे. आगे पीछे किए गए समय को फॉलो किया जाए, एक समय में 20 लोग ज्यादा ऑफिस में ना हों. इस दौरान ठीक से वेंटिलेशन के लिए जितना संभव हो खिड़कियां दरवाजों को खुला रखा जाए.

6- ऑफिस के अंदर फेस मास्क और फेस शील्ड हमेशा पहने रखना है, ऐसा ना करने पर कार्रवाई होगी.

7- प्रयोग में लाए गए मास्क और गलव्स पीले बायो डस्टबिन में डाले जाएं. खुले में नॉर्मल डस्टबिन में डालने पर कार्रवाई होगी.

8- जितना संभव हो आमने-सामने मीटिंग और बातचीत करने से बचना है. फोन या वीडियो कॉलिंग करके बात करनी है.

9- संबंधित ऑफिसर्स के कमरे में वीडियो कालिंग की व्यवस्था की जाए.

10- संक्रमण फैलने से रोकने के लिए हर आधे घंटे में हाथ धोना जरूरी है. हैंड सैनिटाइजर्स ऑफिस के कॉरिडोर में रखे जाने चाहिए.

11- ऑफिस की इलेक्ट्रिक स्विच, दरवाजे के हैंडल्स, हैंड रेल्स वगैरह हर घंटे एक फीसदी हाइपोक्लोराइड से लगातार साफ किए जाने चाहिए साथ ही स्टाफ भी अपने कम्प्यूटर, माउस, फोन, रिमोट वैगरह को डिस्इंफेक्ट करते रहें.

12- काम करते समय एक मीटर की दूरी बनाकर रखें. आगुंतकों की कुर्सियां जहां लगी हों वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग के नॉर्म्स फॉलो किए जाने चाहिए.

13- सभी अधिकारियों/कर्मियों को इसे फॉलो ही करना है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है.

वहीं देश में कोरोनावायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 9,987 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद मंगलवार सुबह आठ बजे तक कुल संक्रमितों की संख्या 2,66,598 हो गई. वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 266 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 7,466 तक पहुंच गई.

 

share & View comments