scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमदेशनेपाल की आपत्ति के बाद भारत ने कहा बुद्ध साझी विरासत हैं, इसमें कोई शक नहीं कि उनका जन्म लुम्बिनी में हुआ

नेपाल की आपत्ति के बाद भारत ने कहा बुद्ध साझी विरासत हैं, इसमें कोई शक नहीं कि उनका जन्म लुम्बिनी में हुआ

भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए कहा, 'कल सीआईआई के प्रोग्राम में विदेश मंत्री का बयान बौद्ध की हमारी साझा विरासत के संदर्भ में दिया गया था. इसमें कोई संदेह नहीं है कि गौतम बुद्ध का जन्म लुम्बिनी में हुआ था, जो नेपाल में है.'

Text Size:

नई दिल्ली : भारत और नेपाल के बीच सीमा विवाद तो जारी है. कुछ दिन पहले नेपाल के प्रधानमंत्री ने भगवान राम और अयोध्या को नेपाल का बताया था, अब भगवान बुद्ध को लेकर नेपाल ने नाराजगी जताई है.

आपको बता दें, सीआईआई सम्मेलन में बातचीत के दौरान भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर चीन और भारत के रिश्तों पर बात कर रहे थे. उन्होंने भारत विदेश नीति पर बात करते हुए कहा कि देश उचित और समानता वाली दुनिया के लिए प्रयास करेगा जयशंकर ने यह भी कहा भगवान बुद्ध और महात्मा गांधी के संदेशों को अब भी पूरी दुनिया में मान्यता मिलती है.

इसी बात को लेकर नेपाल में राजनीति होने लगी उसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले पर सफाई दी है.

इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए कहा, ‘कल सीआईआई के प्रोग्राम में विदेश मंत्री का बयान बौद्ध की हमारी साझा विरासत के संदर्भ में दिया गया था. इसमें कोई संदेह नहीं है कि गौतम बुद्ध का जन्म लुम्बिनी में हुआ था, जो नेपाल में है.’

share & View comments