scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशनेपाल में एक हेलीकॉप्टर लाप्ता, जिसमें 5 विदेशी समेत 6 लोग सवार थे

नेपाल में एक हेलीकॉप्टर लाप्ता, जिसमें 5 विदेशी समेत 6 लोग सवार थे

सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने कहा, "हेलिकॉप्टर सोलुखुम्बु से काठमांडू जा रहा था और सुबह करीब 10 बजे नियंत्रण टावर से उसका संपर्क टूट गया."

Text Size:

नई दिल्ली: नेपाल के अधिकारियों ने बताया कि पांच विदेशी नागरिकों के साथ छह लोगों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर मंगलवार सुबह लापता हो गया.

सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने कहा, “हेलिकॉप्टर सोलुखुम्बु से काठमांडू जा रहा था और सुबह करीब 10 बजे नियंत्रण टावर से उसका संपर्क टूट गया.”

उन्होंने आगे बताया, “कॉल साइन 9NMV वाला हेलीकॉप्टर सुबह 10:12 बजे (स्थानीय समय) पर रडार से उतर गया. लापता हेलिकॉप्टर में 5 विदेशी नागरिक सवार थे.


यह भी पढ़ें: फ्रांस दौरे के लिए PM मोदी की सूची में नौसेना, पनडुब्बी और विमान इंजन के 2 दर्जन से अधिक राफेल शामिल


 

share & View comments