नई दिल्ली: गुजरात के सूरत के न्यू सिविल हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर संजीबनी पाणिग्रही के साथ उनके पड़ोसी द्वारा हैरेस करने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में संजीबनी के पड़ोसी उनसे दुर्व्यवहार करते दिखाई दे रहे हैं. इस हैरेसमेंट को लेकर संजीबनी ने ट्विटर पर लिखा और सूरत पुलिस का धन्यवाद भी किया कि उनकी शिकायत के बाद तुरंत एक्शन लिया गया.
दिप्रिंट से बात करते हुए संजीबनी ने बताया कि वो वीडियो उन्होंने खुद शूट किया था. अभी वो फिलहाल पुलिस स्टेशन में हैं और उनकी शिकायत पर एक्शन लिया जा रहा है. वो न्यू सिविल हॉस्पिटल के साइकियेट्री डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं और दो सालों से सूरत में किराए पर रह रही हैं.
Again today I was harassed by my neighbors because I'm a doctor working at a govt hospital.Thanks to @sanghaviharsh sir @CP_SuratCity sir #adajanpolice @tv9gujarati, there was quick action on my complaint. Grateful to all ??? pic.twitter.com/Fz1e4eR0w7
— Sanjibani Panigrahi (@DrSanjibani) April 5, 2020
इससे पहले 24 मार्च को दिप्रिंट से बात करते हुए उन्होंने बताया था कि किस तरह उनके पड़ोसी ही उनके दुश्मन बन गए हैं. कभी रात को अपने बच्चों के बीमार पड़ने पर याद करने वाले लोग ही उन्हें शक की निगाहों से देखते हैं. वो कहती हैं, ‘मेरे पड़ोसी आस-पास के लोगों को भ्रामक खबरें दे रहे हैं कि चूंकि मैं सिविल अस्पताल में काम करती हूं और वहां कोरोना के मरीज भर्ती हैं तो मुझे भी कोरोना है. ये पड़ोसी सोसायटी के गेट पर बैठे गार्ड्स को भी भ्रमित करने की कोशिश करता था.’
उस वक्त भी संजीबनी ने सोशल मीडिया पर आवाज उठाई थी. उन्होंने गुजरात के ही एक डॉक्टर का ट्वीट शेयर करते हुए बताया था कि उन्हें भी उनकी सोसायटी हैरेस कर रही है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के आधिकारिक हैंडल को टैग करके मदद भी मांगी थी.
I'm myself a govt. doctor being threatened by my Society. Please help @narendramodi sir. @PMOIndia @ZeeNews https://t.co/NHQoQDMOaY
— Sanjibani Panigrahi (@DrSanjibani) March 23, 2020
संजीबनी ने दिप्रिंट से अपना अनुभव साझा करते हुए कहा था, ‘मैं सारे सेफ्टी मेजर्स का इस्तेमाल करती हूं. मास्क पहनकर रखती हूं. मेरी सोसायटी के गेट पर दस लोग कुर्सी लगाकर बैठे रहते हैं और आने जाने वालों पर नजर रखते हैं. एक दिन उन्होंने मुझसे कहा कि मैं उनकी हिट लिस्ट में शामिल हूं. मैं दो साल से सूरत में रह रहीं हूं लेकिन इस तरह का व्यवहार मेरे लिए मेंटल हैरेसमेंट है.’
संजीबनी का मानना था कि उनके पड़ोसी उनके मकान मालिक को प्रेशर में डालकर कहीं उनसे घर ना खाली करा लें. ऐसे में उनके पास जाने की कोई जगह नहीं बचेगी.