scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशकोरोना के डर से महिला डॉक्टर को सोसाइटी ने रखा हिट लिस्ट में, अब पड़ोसी कर रहे हैं हैरेसमेंट

कोरोना के डर से महिला डॉक्टर को सोसाइटी ने रखा हिट लिस्ट में, अब पड़ोसी कर रहे हैं हैरेसमेंट

दिप्रिंट से बात करते हुए संजीबनी ने बताया कि अभी वो फिलहाल पुलिस स्टेशन में हैं और उनकी शिकायत पर एक्शन लिया जा रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: गुजरात के सूरत के न्यू सिविल हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर संजीबनी पाणिग्रही के साथ उनके पड़ोसी द्वारा हैरेस करने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में संजीबनी के पड़ोसी उनसे दुर्व्यवहार करते दिखाई दे रहे हैं. इस हैरेसमेंट को लेकर संजीबनी ने ट्विटर पर लिखा और सूरत पुलिस का धन्यवाद भी किया कि उनकी शिकायत के बाद तुरंत एक्शन लिया गया.

दिप्रिंट से बात करते हुए संजीबनी ने बताया कि वो वीडियो उन्होंने खुद शूट किया था. अभी वो फिलहाल पुलिस स्टेशन में हैं और उनकी शिकायत पर एक्शन लिया जा रहा है. वो न्यू सिविल हॉस्पिटल के साइकियेट्री डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं और दो सालों से सूरत में किराए पर रह रही हैं.

इससे पहले 24 मार्च को दिप्रिंट से बात करते हुए उन्होंने बताया था कि किस तरह उनके पड़ोसी ही उनके दुश्मन बन गए हैं. कभी रात को अपने बच्चों के बीमार पड़ने पर याद करने वाले लोग ही उन्हें शक की निगाहों से देखते हैं. वो कहती हैं, ‘मेरे पड़ोसी आस-पास के लोगों को भ्रामक खबरें दे रहे हैं कि चूंकि मैं सिविल अस्पताल में काम करती हूं और वहां कोरोना के मरीज भर्ती हैं तो मुझे भी कोरोना है. ये पड़ोसी सोसायटी के गेट पर बैठे गार्ड्स को भी भ्रमित करने की कोशिश करता था.’

उस वक्त भी संजीबनी ने सोशल मीडिया पर आवाज उठाई थी. उन्होंने गुजरात के ही एक डॉक्टर का ट्वीट शेयर करते हुए बताया था कि उन्हें भी उनकी सोसायटी हैरेस कर रही है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के आधिकारिक हैंडल को टैग करके मदद भी मांगी थी.

संजीबनी ने दिप्रिंट से अपना अनुभव साझा करते हुए कहा था, ‘मैं सारे सेफ्टी मेजर्स का इस्तेमाल करती हूं. मास्क पहनकर रखती हूं. मेरी सोसायटी के गेट पर दस लोग कुर्सी लगाकर बैठे रहते हैं और आने जाने वालों पर नजर रखते हैं. एक दिन उन्होंने मुझसे कहा कि मैं उनकी हिट लिस्ट में शामिल हूं. मैं दो साल से सूरत में रह रहीं हूं लेकिन इस तरह का व्यवहार मेरे लिए मेंटल हैरेसमेंट है.’

संजीबनी का मानना था कि उनके पड़ोसी उनके मकान मालिक को प्रेशर में डालकर कहीं उनसे घर ना खाली करा लें. ऐसे में उनके पास जाने की कोई जगह नहीं बचेगी.

share & View comments