scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअपराध16 साल की बच्ची से पड़ोसियों ने कार में किया 'गैंगरेप', 3 आरोपी गिरफ्तार

16 साल की बच्ची से पड़ोसियों ने कार में किया ‘गैंगरेप’, 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि 23, 25 और 35 साल की उम्र के तीनों आरोपियों ने पहले दुष्कर्म का शिकार बनी लड़की को 'जॉय राइड' पर ले जाने की पेशकश की और फिर उसे वसंत विहार से महिपालपुर और इसके बाद गुड़गांव के एक सुनसान स्थान पर ले गए.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में 6 और 7 जुलाई के बीच वाली रात को कार में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस का कहना है कि 16 वर्षीय पीड़िता अपने साथ कथित तौर पर ज्यादती करने वालों में से दो को जानती थी. साथ ही उन्होंने बताया कि वे तीनों टैक्सी चालक थे.

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त मनोज सी ने बताया कि पुलिस को 8 जुलाई की सुबह एक फोन आया, जिसमें फोन करने वाली ने उस के साथ की गई ज्यादती के बारे में विस्तार से बताया. उसने बताया कि वह वसंत विहार में रात करीब साढ़े 8 बजे तीन लोगों के साथ एक कार वैगन आर में बैठी थी.

इस वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें मिले विवरण के अनुसार ये चारों (पीड़िता और तीनों आरोपी) कार की सवारी के लिए गए थे और लड़की अगले दिन सुबह 7 बजे घर वापस आ गई. उन्होंने कहा, ‘उसने (लड़की ने) देर शाम अपने माता-पिता को इस बारे में बताया और उसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया.’ पुलिस ने यह भी बताया कि बच्ची को ज्यादा चोट नहीं आई है.

इन सभी आरोपियों के खिलाफ वसंत विहार पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 डी (सामूहिक बलात्कार) और अन्य धाराओं के अलावा प्रोटेक्शन ऑफ़ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ओफ्फेंसेस एक्ट (पॉक्सो) के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. इनकी उम्र क्रमश 23, 25 और 35 साल है.

पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने उसे एक ‘जॉय राइड’ (मौज-मजे की सैर) की पेशकश की थी और उसे वसंत विहार से पहले महिपालपुर और फिर गुड़गांव के एक सुनसान स्थान पर ले गए.

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हालांकि पीड़ित लड़की उनमें से दो को जानती थी, मगर तीनों आरोपी एक ही इलाके के हैं.

मनोज सी ने कहा: ‘नाबालिग लड़की दोनों युवकों को जानती थी, जो उससे वसंत विहार बाजार में मिले थे और उसे कार की सवारी की पेशकश की. इसके बाद 35 वर्षीय आरोपी ने एक वैगन आर चलाते हुए बाजार में प्रवेश किया. चारों पहले महिपालपुर गए और वहां उन्होंने शराब खरीदी. उन्होंने शराब पी और फिर लड़की को एक सुनसान जगह पर ले गए जहां उनमें से दो ने उसका यौन उत्पीड़न किया.’

पुलिस के अनुसार, नाबालिग बच्ची ने अपने बयान में कहा है कि 25 वर्षीय शख्स ने पहले उसे किस किया और फिर अन्य दो ने उसके साथ बलात्कार किया. डीसीपी ने कहा, ‘सारे तथ्यों को स्पष्ट करने के लिए आगे की जांच जारी है.’

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘25 वर्षीय शख्स, जो नाबालिग का दोस्त था, फ़िलहाल अस्पताल में है. लड़की का कहना है कि उसके इस दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश की थी. हालांकि, शुरुआती जांच से पता चला है कि उसने पीड़िता की मदद के लिए कोई प्रयास नहीं किया था.’

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: कोलकाता भारत का सबसे नया, सबसे बड़ा घोटालेवाला ज़ोन है, पुलिस और YouTubers इसे बंद नहीं कर सकते


 

share & View comments