scorecardresearch
Thursday, 13 June, 2024
होमदेशएनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजीत पवार का विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा

एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजीत पवार का विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अजीत पवार ने इस्तीफे का कारण नहीं बताया है. उन्होंने मेरे पीएस को अपने हाथ से लिखित त्याग पत्र दिया है.

Text Size:

मुंबई: एनसीपी नेता अजीत पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा की सदस्यता से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया है. महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे ने एनसीपी के वरिष्ठ नेता पवार का विधायक के पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. बागड़े ने कहा कि उन्हें शाम को पूर्व डिप्टी सीएम और राकांपा प्रमुख शरद पवार के भतीजे का इस्तीफा मिला. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अजीत पवार ने इस्तीफे का कारण नहीं बताया है. उन्होंने मेरे पीएस को अपने हाथ से लिखित त्याग पत्र दिया है.

बागड़े ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘उन्होंने हाथ से लिखा इस्तीफा मेरे पीएस (निजी सहायक) को दिया. उन्होंने वहां से मुझे फोन किया. मैं हैरान हुआ. मैंने दादा (अजित पवार) से पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं. दादा ने मुझे बताया कि वह मुझे बाद में बताएंगे. उन्होंने मुझसे इस्तीफा स्वीकार करने का आग्रह किया.’

बारामती क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे अजित पवार से सम्पर्क नहीं हो सका. राकांपा के अन्य नेताओं ने भी कहा कि उन्हें अपने नेता के कदम को लेकर कोई जानकारी नहीं है. एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘उनसे सम्पर्क नहीं हो पा रहा है. हमें इसके (इस्तीफे) बारे में जानकारी नहीं है.’

share & View comments