scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशअपराधNCB का आरोप- रिया चक्रवर्ती ने कई बार गांजा खरीदा और सुशांत सिंह राजपूत को दिया था

NCB का आरोप- रिया चक्रवर्ती ने कई बार गांजा खरीदा और सुशांत सिंह राजपूत को दिया था

मसौदा आरोपों के अनुसार, सभी आरोपियों ने एक दूसरे के साथ मिलकर या समूह में मार्च 2020 और दिसंबर 2020 के बीच आपराधिक षड्यंत्र रचा, ताकि वे ‘उच्च समाज और बॉलीवुड’ में नशीले पदार्थों का वितरण, बिक्री और खरीद कर सकें.

Text Size:

नई दिल्ली: नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जो कि 2020 में सुशांत राजपूत मौत मामले में जांच कर रही है, आरोप लगाया है कि उनकी गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती ने अपने भाई शोविक समेत सह आरोपियों से कई बार गांजा लिया और सुशांत सिंह राजपूत को दिया. सुशांत को ड्रग्स देने के मामले में बुधवार को रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एनसीबी ने चार्जशीट फाइल की है.

एनसीबी चार्ज के मुताबिक चक्रवर्ती जिन्हें ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत पर जेल से बाहर आई थीं, ने कथित तौर पर भुगतान किया और दिवंगत अभिनेता को गांजा दिया.

मसौदा आरोपों के अनुसार, सभी आरोपियों ने एक दूसरे के साथ मिलकर या समूह में मार्च 2020 और दिसंबर 2020 के बीच आपराधिक षड्यंत्र रचा, ताकि वे ‘उच्च समाज और बॉलीवुड’ में नशीले पदार्थों का वितरण, बिक्री और खरीद कर सकें.

मसौदा आरोपों के अनुसार, इसलिए उनके खिलाफ धारा 27 और 27 ए (अवैध तस्करी को वित्तपोषित करना और अपराधियों को शरण देना) 28 (अपराध करने के प्रयासों के लिए सजा), 29 (जो कोई उकसाता है, या आपराधिक षड्यंत्र में शामिल है) समेत एनडीपीएस अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत आरोप लगाए गए हैं.

इसमें कहा गया है, ‘आरोपी संख्या 10 रिया चक्रवर्ती ने आरोपियों सैमुअल मिरांडा, शोविक, दीपेश सावंत और अन्य से गांजा प्राप्त किया तथा उसे दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को सौंपा.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

एनसीबी ने विशेष स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) अदालत में 35 आरोपियों के खिलाफ पिछले महीने मसौदा आरोप दाखिल किए थे, जिनका विवरण मंगलवार को उपलब्ध कराया गया.

एनसीबी ने कहा कि आरोपियों ने मुंबई महानगर क्षेत्र के भीतर नशीले पदार्थों की तस्करी को वित्तपोषित किया था और गांजा, चरस, कोकीन और अन्य नशीले एवं मन: प्रभावी पदार्थों का इस्तेमाल किया था.

अभिनेत्री ने शोविक और दिवंगत अभिनेता के कहने पर मार्च 2020 और सितंबर 2020 के बीच इस खेप के लिए भुगतान किया.

मसौदा आरोपों के अनुसार, रिया का भाई शोविक नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के नियमित संपर्क में था और उसने गांजा एवं चरस के ऑर्डर देने के बाद सह-आरोपियों से इसे प्राप्त किया था. इन पदार्थों को राजपूत को दिया गया था.

मसौदा आरोपों को दाखिल करने से आरोप तय करने की जमीन तैयार हो जाती है, जिसके बाद सुनवाई शुरू होती है. बहरहाल, आरोप तय करने से पहले अदालत को पहले आरोपियों की दोषमुक्ति याचिका पर फैसला करना होगा.

एनडीपीएस अधिनियम से संबंधित मामलों की सुनवाई करने वाले विशेष न्यायाधीश वी जी रघुवंशी ने मामले की सुनवाई के लिए 27 जुलाई की तारीख तय की है.

14 जून, 2020 को उनकी मृत्यु के समय रिया चक्रवर्ती राजपूत के साथ रिश्ते में थीं, जब वह अपने बेडरूम में मृत पाए गए थे.

ईडी ने 31 जुलाई, 2020 को दिवंगत अभिनेता की मौत के मामले में मामला दर्ज किया था. पिछले साल 28 जुलाई को बिहार में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ राजपूत के पिता केके सिंह द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

चक्रवर्ती को इस मामले में सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था और एक महीने बाद बंबई उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी थी. एनसीबी ने 14 जून, 2020 का राजपूत की मौत के बाद फिल्म और टेलीविजन उद्योग में नशीली दवाओं के कथित उपयोग की जांच शुरू की.

(भाषा और एएनआई के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: नासा के जेम्स वेब टेलिस्कोप ने ली ब्रह्मांड की पहली रंगीन तस्वीर, क्लियर फोटो में दिखें मनमोहक नजारे


 

share & View comments