मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले की जांच के सिलसिले में एनसीबी का एक दल अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को जांच में शामिल होने का समन देने के लिए रविवार सुबह यहां उनके आवास पर पहुंचा. रिया ने 11 बजे ब्यूरो पहुंचने का समय लिय़ा था लेकिन वह तय समय से 1 घंटा लेट ब्यूरो पहुंची.
जांच एजेंसी ने कहा कि मामले में आगे की जांच के लिए वह मुख्य आरोपी 28 वर्षीय रिया से पूछताछ करना चाहती है.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ज़ोनल डायरेक्टर, समीर वानखेड़े ने बताया, ‘हमने उन्हें (रिया चक्रवर्ती) समन किया है, वो समन का सम्मान करते हुए आएंगीं.’
Mumbai: Actor #RheaChakraborty arrives at Narcotics Control Bureau (NCB) office. She was summoned by the NCB this morning to join the investigation of #SushantSinghRajput death case. pic.twitter.com/VEX0Rc8L09
— ANI (@ANI) September 6, 2020
रिया से पूछताछ मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर अमित फक्कड़ घवाटे ने कहा कि रिया ने खुद ही आने को कहा है. अमित ने मीडिया से कहा कि उनसे सिर्फ पूछ-ताछ और क्रास कोश्चनिंग की जाएगी उसके अतिरिक्त कुछ नहीं.. जो भी पूछताछ में सामने आएगा वह आपको बताया जाएगा.
एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘जांच में शामिल होने का समन देने के लिए एक दल उनके (रिया) के घर गया था वह दल के साथ आ सकती थीं लेकिन वह अलग से भी आ रही हैं.’
एजेंसी के संयुक्त निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में दल सांताक्रूज (वेस्ट) इलाके में स्थित रिया के घर पहुंचा. दल के साथ स्थानीय पुलिसकर्मी और कुछ महिला अधिकारी भी थीं.
दल कुछ समय के बाद लौट गया.
य़ह भी पढ़ें: 4 ‘बैड बॉय बिलियनेयर्स’ और उन्हें कहां ढूंढ़ें-नेटफ्लिक्स का विवादास्पद शो क्या बताता है
एनसीबी रिया के छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती (24), राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (33) और राजपूत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
वहीं दूसरी तरफ दीपेश सावंत और अब्दुल बासित परिहार को एनसीबी के अधिकारी कोर्ट लेकर पहुंचे हैं. एनसीबी ने सावत को ड्रग्स की खरीद की भूमिका में लिप्त पाया था और उसे शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. जबकि परिहार एक ड्रग्स पेडलर है.
मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) के अधिकारी दीपेश सावंत को कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल जांच के लिए लेकर जा रहे हैं। pic.twitter.com/2O2oSgn8a8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2020
एजेंसी ने कहा कि वह रिया का शौविक, मिरांडा तथा सावंत से आमना-सामना कराना चाहती है ताकि कथित मादक पदार्थ रैकेट में सभी की भूमिकाएं साफ हो सकें.
गौरतलब है कि एजेंसी को मोबाइल फोन चैट रिकॉर्ड तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक डेटा हासिल हुआ था जिसमें प्रतिबंधित मादक पदार्थ की खरीद में इन लोगों की संलिप्तता सामने आई थी.
रिया ने कई समाचार चैनलों को दिए साक्षात्कार में कहा था कि उन्होंने खुद कभी मादक पदार्थ का सेवन नहीं किया है.
उन्होंने दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत मारिजुआना का सेवन करते थे.
यह बताया जाता है कि मिरांडा ने एनसीबी को बताया है कि वह सुशांत के घर के लिए मादक पदार्थ (बड और क्यूरेटेड मारिजुआना) खरीदा करते थे.
सावंत को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. एजेंसी उसे रविवार को स्थानीय अदालत में पेश कर हिरासत में भेजने की मांग कर सकती है.
अब तक इस मामले में एनसीबी ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि मिरांडा शौविक के कहने पर मादक पदार्थ खरीदा करता था.
राजपूत का शव 14 जून को उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मिला था.