scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशगरबा का जमकर आनंद ले रहे हैं क्रिकेट खिलाड़ी, कुर्ते पजामें में डांडिया करते नजर आए क्रिस गेल

गरबा का जमकर आनंद ले रहे हैं क्रिकेट खिलाड़ी, कुर्ते पजामें में डांडिया करते नजर आए क्रिस गेल

क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों ने राजस्थान के जोधपुर में गरबा नाईट में एक खास अंदाज़ में ठुमके लगते नजर आए.

Text Size:

नई दिल्ली: गरबा की देशभर में धूम मची है. कोविड लॉकडाउन के दो साल बाद पूरा देश त्योहार मनाने  सड़कों पर उतरा है. इस मौके को हमारे खिलाड़ी भुनाने से पीछे नहीं हैं. नवरात्रि के मौके पर जोधपुर में चल रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट में देश दुनिया के जाने माने खिलाड़ी शामिल हुए हैं. इन खिलाड़ियों ने बैट बॉल के साथ गरबा उत्सव का भी खूब आनंद लिया.

क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों ने राजस्थान के जोधपुर में गरबा नाईट में एक खास अंदाज़ में ठुमके लगते नजर आए. इस दौरान वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल लाल रंग के कुर्ते और सफेद रंग के पजामें में ढोलक की ताल पर ठुमका लगाते हुए झूमते दिखे. उनके शानदार डांस ने सभी को हैरान कर दिया.

क्रिस गेल वहां पर मौजूद महिलाओं के साथ ढोलक की थाप पर ताल से ताल मिला कर ठुमके लगा रहे थे.

वैसे तो क्रिस गेल अक्सर मैदान पर अपने खेल और सोशल मीडिया पर अपने फनी वीडियो को लेकर सुर्खियों में रहते ही हैं. उनके सोशल एकाउंट पर आपको कई मजेदार डांसिग वीडियो देखने को मिल जाएगा.

गुजरात जायंट्स ने गेल के इस डांस का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘नवरात्रि मनाने के लिए यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने ढोल की थाप पर डांस किया.’

गुजरात जायंट्स टीम इस समय लीजेंड्स लीग क्रिकेट के लिए जोधपुर में हैं.

फैंस हुए खुश

क्रिस गेल के ठुमके वाली वायरल हो रही वीडियो में फैंस ने खूब पसंद किया और शेयर किया.

एक फैंस ने इसको भारतीय संस्कृति बताया, उन्होंने लिखा- ‘भारतीय संस्कृति महान है’.

 

विदेशी ले रहे गरबा का आनंद

कोरोना काल के बाद भारत में इस वक़्त नवरात्रि का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, और इस त्योहार में विदेशों से भी लोग आ कर इसका लुत्फ उठा रहे है. क्रिस गेल के अलावा बीते दिनों रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव और डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वेन ने भी गुजरात में गरबा का आनंद लिया जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था.

ट्रेडिशनल गरबा के कपड़ो में उन्होंने गरबा किया. उन्होंन खुद को रूसी राजदूत कहा, बोले, ‘मैंने पहली बार गरबा किया और मुझे बहुत पसंद आया. यह बहुत ही अच्छा महोत्सव है. यह बहुत ही ज़्यादा अच्छा त्योहार है.’

वहीं डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वेन ने कहा, ‘इतने सारे लोगों को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है.’

गेल के अलावा उनके जोड़ीदार वीरेन्द्र सहवाग और गुजरात जाएंट्स के बाकी खिलाड़ियों ने भी गरबा नाईट में डांस किया , सभी खिलाड़ी एक तरह के पारंपरिक कुर्ता पैजामा में नजर आए. इस दौरान एक वीडियो में वेंकट प्रसाद  और सत्यम वेद भी डांडिया में हाथ आजमाते नजर आए.

क्रिस गेल लीजेंड्स लीग में गुजरात जायंट्स टीम में खेल रहे है. आईपीएल के जरिए गेल ने भारत में भी काफी लोकप्रियता हासिल की है.

एलिमिनेटर मैच खेलेगी टीम

सहवाग की अगुवाई वाली टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है और सोमवार को बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में एलिमिनेटर मैच खेलेगी. गुजरात की टीम में गेल और सहवाग के अलावा पार्थिव पटेल, केविन ओ ब्रायन, ग्रीम स्वान, रिचर्ड लेवी और अजंता मेंडिस जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ के साथ क्रिकेटर झूलन गोस्वामी को दी गई विदाई, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास


share & View comments