scorecardresearch
Wednesday, 18 September, 2024
होमदेशPFI संगठन पर कार्रवाई के लिए NIA ने दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में छापेमारी की

PFI संगठन पर कार्रवाई के लिए NIA ने दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में छापेमारी की

एनआईए ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान में छापेमारी शुरू की जो हौज काजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के परिसरों पर छापेमारी कर रही है.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, बुधवार सुबह से ही महाराष्ट्र में कई जगहों पर छापेमारी चल रही है.

एनआईए अधिकारियों की एक टीम मुंबई के विक्रोली इलाके में अब्दुल वाहिद शेख के आवास पर पहुंची है. शेख 7/11 मुंबई ट्रेन विस्फोट का बरी किया गया आरोपी है.

पीएफआई मामले में एनआईए मदुरै के कई इलाकों में छापेमारी भी कर रही है.

इसके अलावा एनआईए ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान में छापेमारी शुरू की जो हौज काजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

इससे पहले सितंबर में प्रवर्तन निदेशालय ने केरल के चार जिलों- त्रिशूर, एर्नाकुलम, मलप्पुरम और वायनाड में पूर्व पीएफआई कार्यकर्ताओं के घरों पर छापेमारी की थी.

अगस्त में एनआईए ने मलप्पुरम में कई पीएफआई कार्यकर्ताओं के घर पर छापेमारी की थी. वेंगारा में थायिल हमजा, तिरूर में कलाथिपराम्बिल याहुति, तनूर में हनीफा और रंगत्तूर पडिक्कपराम्बिल जाफर के आवासों पर छापे मारे गए, जो सभी प्रतिबंधित पीएफआई का हिस्सा थे.

अगस्त की शुरुआत में एनआईए द्वारा पीएफआई के सबसे बड़े और सबसे पुराने हथियार और शारीरिक प्रशिक्षण केंद्रों में से एक, मंजेरी में ग्रीन वैली अकादमी को कुर्क करने के बाद यह तलाशी ली गई.


यह भी पढ़ें: नए भारत में फैक्ट-फाइंडिंग आसान नहीं है, खासकर स्वतंत्र ग्रुप्स के लिए; तो रास्ता क्या है


 

share & View comments