नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र में 75 हजार करोड़ रुपये से अधिक के परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री द्वारा महाराष्ट्र के नागपुर से बिलासपुर तक वंदे भारत ट्रेन, नागपुर एम्स, नागपुर-मुंबई एक्सप्रेस वे, नागपुर मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन और दूसरे चरण का शिलान्यास, विदर्भ क्षेत्र में रेल परियोजना का शुभारंभ किया गया. साथ ही प्रधानमंत्री ने कई नई परियोजनाओं की नींव भी रखी.
प्रधानमंत्री गोवा के मोपा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का उद्घाटन भी करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र में 75,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वह आज गोवा में मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का भी उद्घाटन करेंगे। pic.twitter.com/fViCIpSw3A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2022
भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे
नागपुर मुंबई एक्सप्रेस वे देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे में से एक है. अभी इस एक्सप्रेस वे के पहले चरण का उद्घाटन किया गया है. यह महाराष्ट्र के 10 जिलों से गुजरेगा. इस एक्सप्रेस वे को ‘समृद्धि महामार्ग’ नाम दिया गया है. कुल 720 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस वे के पहले चरण में 520 किलोमीटर का उद्घाटन किया गया है. इसकी कुल लागत 55,000 करोड़ रुपये है.
Nagpur, Maharashtra | PM Modi inaugurates the Phase-I of Hindu Hrudaysamrat Balasaheb Thackeray Maharashtra Samruddhi Mahamarg, covering a distance of 520 Kms and connecting Nagpur and Shirdi pic.twitter.com/Vo9Xkn394P
— ANI (@ANI) December 11, 2022
प्रधानमंत्री ने की मेट्रो की सवारी
नागपुर में मेट्रो के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो की सवारी की. नागपुर मेट्रो के फ्रीडम पार्क स्टेशन से प्रधानमंत्री ने टिकट खरीदा. मेट्रो यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने यात्रियों से बातचीत भी की.
महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रीडम पार्क से खपरी तक नागपुर मेट्रो की यात्रा की, उन्होंने इस दौरान छात्रों से भी बातचीत की। प्रधानमंत्री ने नागपुर मेट्रो के फ्रीडम पार्क स्टेशन पर अपना टिकट खरीदा। pic.twitter.com/SVguqy7RYP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2022
गोवा में दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
महाराष्ट्र के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा जाएंगे जहां वो मोपा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. इस हवाई अड्डे की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही साल 2016 में रखी थी. इस हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ ही यह गोवा का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन जाएगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री गोवा में 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के समापन समारोह में भाग लेंगे और तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थान का उद्घाटन भी करेंगे.
यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव से AAP राष्ट्रीय पार्टी तो बनी लेकिन जयप्रकाश नारायण नहीं हो सकते केजरीवाल