scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशकोविड-19 के मद्देनज़र पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से लिया हालात का जायज़ा, कहा- टेस्टिंग पर हो ज़ोर

कोविड-19 के मद्देनज़र पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से लिया हालात का जायज़ा, कहा- टेस्टिंग पर हो ज़ोर

प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में मुख्यमंत्रियों से कहा कि आने वाले कुछ हफ्तों में टेस्टिंग, आइशोलेसन, क्वारेंटाइन, ट्रेसिंग पर ध्यान होना चाहिए.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को कोरोनावायरस संकट को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद किया और इस बीमारी को फैलने से रोकने के उपायों पर चर्चा की. इस बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह एवं शीर्ष अधिकारी शामिल हुए.

प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में मुख्यमंत्रियों से कहा कि आने वाले कुछ हफ्तों में टेस्टिंग, आइशोलेसन, क्वारेंटाइन, ट्रेसिंग पर ध्यान होना चाहिए. उन्होंने आवश्यक स्वास्थ्य सामग्रियों, दवाइयों और मेडिकल इक्वीपमेंट को जरूरी बताया. प्रधानमंत्री के कार्यालय की तरफ से ये जानकारी दी गई है.

प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन के निर्णय का समर्थन करने के लिए राज्यों को धन्यवाद दिया, जिसके कारण भारत ने कोविड-19 के प्रसार को सीमित करने में कुछ सफलता हासिल की. उन्होंने प्रशंसा की कि कैसे सभी राज्यों ने वायरस के प्रसार की जांच के लिए एक टीम के रूप में एक साथ काम किया है. उन्होंने हालांकि कहा कि वैश्विक स्थिति संतोषजनक नहीं है.

प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया कि देश के लिए सामान्य लक्ष्य जीवन का न्यूनतम नुकसान सुनिश्चित करना है. अगले कुछ हफ्तों में, परीक्षण, अनुरेखण, अलगाव और संगरोध फोकस का क्षेत्र बना रहना चाहिए. उन्होंने आवश्यक चिकित्सा उत्पादों की आपूर्ति बनाए रखने, दवाओं और चिकित्सा उपकरणों के निर्माण के लिए कच्चे माल की उपलब्धता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि कोविड-19 रोगियों के लिए अलग, समर्पित अस्पताल सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना आवश्यक है. डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए उन्होंने राज्यों से आयुष डॉक्टरों के ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित करने और पैरा-मेडिकल स्टाफ, एनसीसी और एनएसएस स्वयंसेवकों का उपयोग करने के लिए कहा.

समन्वित कार्रवाई के महत्व और हितधारकों के प्रयासों में ओवरलैप से बचने की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने जिला स्तर पर संकट प्रबंधन समूह स्थापित करने और जिला निगरानी अधिकारियों की नियुक्ति के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि परीक्षण के लिए मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं से डेटा लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बैंकों में भीड़ से बचने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाभार्थियों को धनराशि जारी करना सुनिश्चित करना आवश्यक है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि फसलों की कटाई का समय है, इस पर विचार करते हुए, सरकार ने लॉकडाउन से कुछ छूट दी है, लेकिन यह संभव है कि लगातार सामाजिक निगरानी और यथासंभव निगरानी बनाए रखी जाए. उन्होंने राज्यों से एपीएमसी के अलावा अनाज खरीदने के लिए अन्य प्लेटफार्मों के बारे में सोचने के लिए कहा और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पूलिंग प्लेटफॉर्म बनाने की संभावना का पता लगाया, जैसे कि राइड शेयरिंग ऐप, जिसका उपयोग इस उद्देश्य के लिए किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने शुरू किया कोरोना रीलीफ टाइगर फोर्स, दो दिन में ही जुड़े 90 हज़ार युवा


मुख्यमंत्री ने संकट के इस समय में उनके नेतृत्व, निरंतर मार्गदर्शन और समर्थन के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होंने लॉकडाउन के साहसिक और समयबद्ध निर्णय लेने के लिए प्रधानमंत्री की सराहना की जिसने देश में वायरस के प्रसार को रोकने में मदद की है. उन्होंने निज़ामुद्दीन मरकज़ से उत्पन्न होने वाले सामाजिक मामलों को पहचानने, संदिग्ध मामलों पर नज़र रखने, संदिग्ध मामलों की पहचान करने और उन्हें कम करने, चिकित्सा संचरण को बढ़ावा देने, चिकित्सा कार्यबल को मजबूत करने, टेली मेडिसिन के प्रावधान, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श के प्रावधान, वितरण के अपने प्रयासों का उल्लेख किया. जरूरतमंदों और प्रवासी श्रमिकों की देखभाल के लिए भोजन और अन्य आवश्यक चीजें के बारे में राज्यों ने संकट को कम करने के लिए संसाधनों, वित्तीय के साथ-साथ चिकित्सा के महत्व के बारे में बात की.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने भारत में मामलों की संख्या में वृद्धि, निजामुद्दीन मरकज से मामलों के प्रसार से अवगत कराया.

कोविड-19 के प्रकोप और इससे जुड़े मुद्दों के सामने आने के बीच पिछले दो सप्ताह से कम समय में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की यह दूसरी बातचीत है. पहली ऐसी बातचीत 20 मार्च को हुई थी.

गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, कोरोनावायरस के कारण देश में मृतकों की संख्या 50 हो गई है और इससे संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1965 हो गया है.

केंद्रीय रक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, प्रमुख सचिव, कैबिनेट सचिव, गृह सचिव और महानिदेशक आईसीएमआर ने भी बैठक में भाग लिया. मुख्यमंत्रियों के साथ, गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव, गृह सचिव और संबंधित राज्यों के स्वास्थ्य सचिव भी वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए.

share & View comments