scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र: कांग्रेस नेता नाना पटोले चुन गए विधानसभा अध्यक्ष, भाजपा ने अपने उम्मीदवार का नाम वापस लिया

महाराष्ट्र: कांग्रेस नेता नाना पटोले चुन गए विधानसभा अध्यक्ष, भाजपा ने अपने उम्मीदवार का नाम वापस लिया

पटोले विदर्भ में साकोली विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. यह उनका विधायक के तौर पर चौथा कार्यकाल है.

Text Size:

मुंबई : भारी राजनीतिक उठा-पटक के बीच राज्य में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद कांग्रेस नेता नाना पटोले को महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार किशन कथोरे ने रविवार को इस पद के लिए अपना नामांकन वापस ले लिया था. नामांकन वापस लेने की समयसीमा रविवार को सुबह 10 बजे तक थी.

 

विधानसभा में नाना पटोले के अध्यक्ष चुने जाने के बाद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘नाना पटोले भी एक किसान परिवार से आते हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वह सभी को न्याय दिलाएंगे.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस ने विधानसभा में कहा, ‘हमने विधानसभा स्पीकर के पद के लिए किसन कथोरे को नामित किया था. लेकिन सर्वदलीय बैठक में अन्य दलों ने हमसे अनुरोध किया और यह परंपरा रही है कि स्पीकर को निर्विरोध नियुक्त किया जाता है. इसलिए हमने अनुरोध स्वीकार कर लिया और अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया.’

कांग्रेस ने राज्य विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए सत्तारूढ़ शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर पार्टी विधायक पटोले के नाम का शनिवार को एलान किया जबकि भाजपा ने कथोरे को अपना प्रत्याशी बनाया था.

पटोले विदर्भ में साकोली विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं जबकि कथोरे ठाणे में मुरबाड से विधायक हैं. यह दोनों का विधायक के तौर पर चौथा कार्यकाल है.

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी सरकार ने शनिवार को राज्य विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया.

कुल 288 सदस्यों वाले सदन में मतदान से पहले भाजपा के 105 विधायकों के वॉकआउट करने के बाद कुल 169 विधायकों ने विश्वास मत के पक्ष में वोट दिया.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments