scorecardresearch
Friday, 11 April, 2025
होमदेश'मैं सबसे धनवान हूं क्योंकि मेरा खाता माताओं-बहनों के आशीर्वाद से भरा है': विमेंस डे पर पीएम मोदी

‘मैं सबसे धनवान हूं क्योंकि मेरा खाता माताओं-बहनों के आशीर्वाद से भरा है’: विमेंस डे पर पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे जोर दिया कि आज महिलाएं देश के हर क्षेत्र में और बड़ी संस्थाओं में शीर्ष स्तर पर भागीदारी कर रही हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जोर देकर कहा कि महिलाओं का सम्मान करना किसी भी राष्ट्र के विकास की पहली सीढ़ी है और इसी भावना के तहत भारत अब महिलाओं के नेतृत्व में विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है.

नवसारी में जी-सफल और जी-मैत्री सहित विभिन्न योजनाओं के शुभारंभ के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मैं सबसे धनी व्यक्ति हूं क्योंकि मेरी जमा पूंजी माताओं और बहनों की आशीर्वाद से भरी हुई है, और यह आशीर्वाद लगातार बढ़ता जा रहा है.”

उन्होंने कहा, “महिलाओं को ‘नारायणी’ कहा गया है. महिलाओं का सम्मान करना किसी भी राष्ट्र के विकास की पहली सीढ़ी है. इसलिए, एक विकसित भारत के निर्माण और राष्ट्र की प्रगति को तेज करने के लिए, भारत ने अब महिलाओं के नेतृत्व में विकास का मार्ग चुना है. हमारी सरकार महिलाओं के सम्मान और उनके जीवन की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. हमने करोड़ों महिलाओं के लिए शौचालय बनाए, जिससे उनकी गरिमा में वृद्धि हुई। हमने करोड़ों महिलाओं को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा और उनके लिए बैंक खाते खोले.”

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि उनकी सरकार ने महिलाओं को धुएं से होने वाली परेशानियों से बचाने के लिए उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए.

पीएम मोदी ने कहा, “पहले कामकाजी महिलाओं को केवल 12 सप्ताह का मातृत्व अवकाश मिलता था, हमारी सरकार ने इसे बढ़ाकर 26 सप्ताह कर दिया. हमारी मुस्लिम बहनें सालों से ट्रिपल तलाक को खत्म करने की मांग कर रही थीं. इस पर कानून बनाकर हमारी सरकार ने लाखों मुस्लिम महिलाओं की ज़िंदगी बर्बाद होने से बचाई. जब कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू था, तब वहां की महिलाओं और बेटियों को कई अधिकारों से वंचित रखा गया था. यदि वे किसी बाहरी व्यक्ति से विवाह कर लेती थीं, तो उन्हें पैतृक संपत्ति का अधिकार नहीं मिलता था. लेकिन अनुच्छेद 370 के हटने के बाद अब जम्मू-कश्मीर की महिलाओं को सभी अधिकार मिल गए हैं.”

उन्होंने यह भी कहा, “मोदी ने अनुच्छेद 370 को हटाकर संविधान का सम्मान करना सिखाया.”

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे जोर दिया कि आज महिलाएं देश के हर क्षेत्र में और बड़ी संस्थाओं में शीर्ष स्तर पर भागीदारी कर रही हैं.

“2014 के बाद से, देश में प्रमुख पदों पर महिलाओं की भागीदारी तेजी से बढ़ी है. केंद्र सरकार में सबसे अधिक महिला मंत्री 2014 के बाद नियुक्त हुई हैं. संसद में महिलाओं का प्रतिनिधित्व भी उल्लेखनीय रूप से बढ़ा है. 2019 में पहली बार 78 महिला सांसद चुनी गईं, और इस बार भी 74 महिला सांसद हैं,” उन्होंने बताया.

पीएम मोदी ने यह भी उल्लेख किया कि देश की न्यायपालिका में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है.

उन्होंने कहा,”जिला अदालतों में महिलाओं की संख्या 35 प्रतिशत से अधिक हो गई है। कई राज्यों में, सिविल जजों की भर्ती में 50 प्रतिशत से अधिक नियुक्तियां हमारी बेटियों की हो रही हैं. आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। इनमें से लगभग आधे स्टार्टअप्स में महिला निवेशकों की महत्वपूर्ण भूमिका है.”

“भारत अंतरिक्ष विज्ञान में नई ऊंचाइयों को छू रहा है. वास्तव में, कई प्रमुख अंतरिक्ष अभियानों का नेतृत्व महिला वैज्ञानिकों की टीम कर रही है। हमें इस पर गर्व है कि भारत में दुनिया में सबसे अधिक महिला पायलट हैं,” पीएम मोदी ने कहा.


यह भी पढ़ें: कूटनीति या कमज़ोरी: भारतीय सेना की वास्तविक स्थिति को उजागर करता यह कॉलम…


 

share & View comments