scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशआंध्र प्रदेश में मुसलमान कर्मचारियों को मिली खास छूट, रमजान तक ऑफिस से एक घंटा पहले मिलेगी छुट्टी

आंध्र प्रदेश में मुसलमान कर्मचारियों को मिली खास छूट, रमजान तक ऑफिस से एक घंटा पहले मिलेगी छुट्टी

इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक रमजान नौवां महीना है जिसमें मुस्लिम लोग सूर्योदय से सूर्यास्त तक रोज़ा रहते हैं. पिछले हफ्ते शनिवार को चंद्रमा दिखने के बाद से ही रोज़ा की शुरुआत हो गई है.

Text Size:

नई दिल्लीः आंध्र प्रदेश में सभी सरकारी कर्मचारी, शिक्षक, ठेका कर्मचारी और आउटसोर्सिंग वाले लोगों को रमजान महीने तक ऑफिस से एक घंटा पहले जाने की इजाजत दे दी गई है. यानी वे रमजान के महीने तक ऑफिस से एक घंटे पहले छुट्टी ले सकते हैं ताकि वे अपने रिचुअल्स को फॉलो कर सकतें. सरकारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उन्हें यह छूट 3 अप्रैल से 2 मई तक के लिए दी गई है.

बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक रमजान नौवां महीना है जिसमें मुस्लिम लोग सूर्योदय से सूर्यास्त तक रोज़ा रहते हैं. पिछले हफ्ते शनिवार को चंद्रमा दिखने के बाद से ही रोज़ा की शुरुआत हो गई है.

इस मौके पीएम मोदी सहित योदी आदित्यनाथ और राहुल गांधी ने भी सबको बधाई दी थी. पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा था कि रमजान के मौके पर गरीबों की सेवा की प्रेरणा मिले.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

राहुल गांधी ने भी रमजान की मुबारकवाद देते हुए कहा था कि यह महीना सभी के लिए अच्छा स्वास्थ्य, शांति और सभी के लिए संपन्नता लेकर आए.


यह भी पढ़ेंः एनडीएमसी ने रमजान के दौरान दफ्तर से जल्दी जाने की इजाजत वाला आदेश वापस लिया


 

share & View comments