नई दिल्ली: ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने बीते 6 घंटे में ट्विटर की व्यू लिमिट में तीन बार बदलाव किया. मस्क ने ट्वीट कर कहा कि अब ट्विटर पर नॉन वेरिफाइड यूजर एक दिन में सिर्फ एक हजार ट्वीट पढ़ सकेंगे जबकि वेरिफाइड यूजर्स को एक दिन में 10 हजार ट्वीट पढ़ने की सुविधा मिलेगी.
मस्क द्वारा शेयर किए गए नए नियम के मुताबिक ट्विटर ब्लू सब्सक्राइब कर चुके अकाउंट को प्रतिदिन 10000 ट्वीट पढ़ने का मौका मिलेगा जबकि जिन्होंने ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब नहीं किया है उन्हें केवल एक दिन में 1000 ट्वीट पढ़ने का ही मौका मिलेगा.
नए अकाउंट के लिए यह और भी कम है. नए अकाउंट दिन में सिर्फ 500 ट्वीट देख सकेंगे.
Rate limits increasing soon to 8000 for verified, 800 for unverified & 400 for new unverified https://t.co/fuRcJLifTn
— Elon Musk (@elonmusk) July 1, 2023
तीन बार बदली लिमिट
बीते शनिवार को मस्क ने ट्विटर यूजर को ट्वीट देखने की लिमिट को तीन बार बदला. मस्क ने पहला ट्वीट कर लिखा कि एक वेरिफाइड यूजर अब एक दिन में केवल 1000 ट्वीट पढ़ सकता है जबकि एक अनवेरीफाइड अकाउंट यूजर 600 ट्वीट पढ़ सकता है. नए अकाउंट के लिए यह और भी कम था. नए अकाउंट को एक दिन में सिर्फ 300 ट्वीट पढ़ने की इजाजत मिली थी.
इसके थोड़ी देर बाद ही मस्क ने दूसरा ट्वीट किया और लिखा कि ट्वीट पढ़ने की लिमिट में इजाफा किया जा रहा है. उन्होंने तीनों प्रकार के यूजर के लिए इस लिमिट को बढ़ाकर क्रमश: 8000 ट्वीट, 800 ट्वीट और 400 ट्वीट कर दिया.
उसके कुछ देर बाद मस्क ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि ट्विटर यूजर को ट्वीट की लिमिट और बढ़ाई गई है. इस बार उन्होंने बताया कि वेरिफाइड यूजर्स के लिए ट्वीट पढ़ने की लिमिट को 10 हजार कर दिया गया है जबकि अनवेरीफाइड यूजर के लिए यह संख्या 1 हजार कर दी गई है. नए यूजर के लिए लिमिट को बढ़ाकर 500 कर दिया गया.
हालांकि, मस्क ने बताया कि यह बदलाव अस्थायी है.
‘मस्क को जगाओ’
कल अचानक से लाखों ट्विटर यूजर को ट्विटर पर परेशानी का सामना करना पड़ा. कई ट्विटर यूजर को रेट लिमिट पार होने की चेतावनी दी गई जिससे अधिकतर ट्विटर यूजर अनभिज्ञ थे. कई यूजर ने मस्क और ट्विटर सपोर्ट को टैग करते हुए इसकी शिकायत भी की.
इसके अलावा कल रात को ट्विटर कुछ देर के लिए शट डाउन भी हो गया. यह इस साल में तीसरी बार है जब ट्विटर शट डाउन हो गया. इसकी शिकायत करीब 4000 से अधिक ट्विटर यूजर ने की.
बता दें कि पिछले साल ट्विटर को अरबपति एलन मस्क ने 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा था. मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद उसमें कई बदलाव किए हैं. ट्विटर पर पहले ब्लूटिक मुफ्त में दिया जाता था लेकिन मस्क ने इसके लिए फीस लगा दी और ट्विटर पर अलग फीचर ट्विटर ब्लू लाया. ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब करने वाले यूजर को ही अब ब्लूटिक मिलता है.
यह भी पढ़ें: Byju’s लुढ़क या उबर सकता है लेकिन देश के तमाम स्टार्ट-अप उपक्रमों को एक रास्ता चुन लेना चाहिए