scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशसंगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान का निधन, किडनी की बीमारी से थे पीड़ित

संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान का निधन, किडनी की बीमारी से थे पीड़ित

'दबंग ’और 'वांटेड’ जैसी सलमान खान की फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाने वाले गायक और संगीतकार पिछले कुछ समय से किडनी के रोग से पीड़ित थे. कल कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आय़ा था.

Text Size:

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार वाजिद खान का निधन हो गया है. उनकी निधन की खबर आते ही फिल्मी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. साजिद-वाजिद की जोड़ी से मशहूर वाजिद के बारे में आ रही खबरों के अनुसार वह भी कोरोना संक्रमित थे. हालांकि उन्हें किडनी की परेशानी थी. कुछ महीने पहले ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. पिछले दिनों किडनी में संक्रमण की शिकायत भी थी. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार वह पिछले चार दिनों से वेंटीलेटर पर थे.

रविवार शाम उनकी तबियत और खराब हो गई थी, बताया जा रहा है कि जब उनका कोरोना टेस्ट किया गया तब वह संक्रमित पाए गए. 42 वर्षीय वाजिद की जाने की खबर आते ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

सलीम सुलेमान की जोड़ी से मशहूर संगीतकार में से सलीम मर्चेंट ने ट्वीट किया, ‘साजिद-वाज़िद की जोड़ी के मेरे भाई वाज़िद के निधन की खबर से सदमें में हूं और बहुत परेशान हूं. अल्लाह उनके परिवार को हिम्मत दे.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘वाज़िद भाई आप बहुत जल्दी चले गए. आपका जाना हमारी विरादरी के लिए बड़ी नुकसान है. मैं सिर्फ परेशान नहीं हूं बल्कि अब टूट गया हूं.’

वहीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट किया, ‘भयानक खबर. एक बात जो मुझे हमेशा याद रहेगी वो है वाजिद भाई की हंसी. हमेशा मुस्कुराते हुए, बहुत जल्दी चले गए. उनके परिवार और शोक व्यक्त करने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदना है. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त. तुम मेरी एवं सोच एवं प्रार्थना में शामिल हो.’

वहीं ट्विटर पर कुछ लोग इस खबर पर विश्वास न करने की बात कही. गायिका हर्षदीप कौर ने लिखा मेरी सवेदनाएं वाजिद खान के परिवार के साथ है. मैं अभी तक विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि वह हमारे बीच नहीं हैं.

वह आगे लिखती हैं कि वह हमेशा मुस्कुराते रहते थे और अपने इर्द-गिर्द खुशिया बिखेरते रहते थे. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए उनका जाना बड़ी क्षति है.

साजिद-वाजिद को फिल्म इंडस्ट्री में सबसे पहले चांस सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में दिया था वह साल था 1998. 1999 में, उन्होंने सोनू निगम की एल्बम ‘दीवाना’ के लिए संगीत दिया, जिसमें ‘दीवाना तेरा‘, ‘अब मुझे रात दिन’ और ‘इस कदर प्यार है‘ जैसे गाने शामिल थे. सोनू निगम ने भी उनके जाने को बहुत बड़ी क्षति बताते हुए एक फोटो ट्वीट की है.

वाजिद सिर्फ संगीतकार ही नहीं थे बल्कि गीतकार भी काफी अच्छे थे यही वजह है कि सलमान ने अपनी फिल्म हैलो ब्रदेर में संगीत निर्देशन के साथ उनसे अपनी फिल्म के गाने भी लिखवाए. जो युवा दिलों की जुबान पर चढ़ गया.

हटा सावन की घटा‘ उनका लिखा प्रसिद्ध गाना है. हालांकि सलमान की पिछले कुछ सालों से आ रही अधिकतर फिल्मों में साजिद-वाजिद ने ही संगीत दिय़ा था. उसमें ‘दबंग’ और ‘वांटेड’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं.

share & View comments