scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमदेश'इंडिक टेल्स' और 'हिंदूपोस्ट' वेबसाइट के खिलाफ FIR दर्ज, सावित्रीबाई फुले पर आपत्तिजनक लेख छापने का आरोप

‘इंडिक टेल्स’ और ‘हिंदूपोस्ट’ वेबसाइट के खिलाफ FIR दर्ज, सावित्रीबाई फुले पर आपत्तिजनक लेख छापने का आरोप

राकांपा नेताओं ने बुधवार को सावित्रीबाई फुले के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक लेख प्रकाशित करने के आरोप में दोनों वेबसाइट के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मुंबई पुलिस आयुक्त के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था.

Text Size:

नई दिल्ली: मुंबई पुलिस ने समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक लेख प्रकाशित करने के आरोप में बुधवार को दो वेबसाइटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

मुंबई पुलिस ने बताया वेबसाइट ‘इंडिक टेल्स’ और ‘हिंदूपोस्ट’ पर सावित्रीबाई फुले के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री प्रकाशित करने का आरोप है. भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 500 और 505 (2) के तहत आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावा, विज्ञप्ति के अनुसार, इन वेबसाइटों के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेताओं द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि राकांपा नेताओं ने मुंबई पुलिस आयुक्त से मुलाकात की और शिकायत दर्ज कराई.

राकांपा नेताओं ने बुधवार को सावित्रीबाई फुले के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक लेख प्रकाशित करने के आरोप में दोनों वेबसाइट के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मुंबई पुलिस आयुक्त के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था.

क्या था मामला

राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार, जयंत पाटिल, सुनील तटकरे और छगन भुजबल एवं पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने मुंबई पुलिस आयुक्त के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.

इस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सामग्री की जांच करने और उसके आधार पर कार्रवाई करने के आदेश अधिकारियों को दिए हैं. शिंदे ने कहा कि प्रख्यात लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

भुजबल ने सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर वेबसाइट और फुले पर कथित आपत्तिजनक लेख लिखने वाले लेखक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए वेबसाइट पर प्रतिबंध लगाना चाहिए.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी करके कहा कि कई सामाजिक तथा राजनीतिक संगठनों ने सावित्रीबाई फुले पर आपत्तिजनक लेख के खिलाफ प्रदर्शन किया है.

बयान में कहा गया,‘‘ इसका संज्ञान लेते हुए,मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों को इंडिक टेल्स वेबसाइट के लेख की जांच करने और उसके आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि शख्सियतों के बारे में लिखते वक्त बेहद सावधानी बरतने तथा उनके बारे में विस्तार से अध्ययन करने की जरूरत होती है ताकि इससे किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचे.


यह भी पढ़ें: राजस्थान में 100 यूनिट तक मिलेगी फ्री बिजली, सीएम गहलोत ने की घोषणा


share & View comments