नई दिल्ली: बाम्बे हाई कोर्ट द्वारा शुक्रवार को मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए आरे कॉलोनी में लगे पेड़ काटने का आदेश दिया था. इसके बाद मरोल मरोशी रोड से आरे कॉलोनी में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है. इस पूरे क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है. इस फैसले के विरोध में स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए हैं और पेड़ों को न काटने के लिए सरकार ने गुहार लगा रहे हैं. प्रशासन की तरफ से पेड़ों को काटने का काम शुरू हो गया है.
इस कदम का काफी विरोध हो रहा है. भाजपा की सहयोगी शिवसेना भी इस कदम का विरोध कर रही हैं. बता दें कि हाल ही में राज्य में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने भी पेड़ों के काटे जाने को लेकर असहमति जताई है और इस कदम का विरोध किया है.
Mumbai: Entry into #Aarey from Marol Maroshi Road restricted after Section 144 has been imposed in the area. #AareyForest pic.twitter.com/4sAaqbjLOX
— ANI (@ANI) October 5, 2019
इस फैसले के बाद इस कॉलोनी में रह रहे लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे. इसमें शामिल होने के लिए शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी भी गई. लेकिन, उन्हें मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
#WATCH: Shiv Sena leader Priyanka Chaturvedi was detained today following protests in #AareyForest. pic.twitter.com/o83M10tZre
— ANI (@ANI) October 5, 2019
बॉलीवुड के कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने भी प्रशासन द्वारा पेड़ काटे जाने को लेकर सोशल मीडिया पर लिखकर गुस्सा निकाला है. आरे कॉलोनी में पेड़ों के काटने पर रोक लगाने के लिए कई याचिकाएं दायर की गई थी. कई दिनों से यहां रह रहे लोग इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन, शुक्रवार को बाम्बे हाई कोर्ट ने सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया था. कोर्ट ने कहा था कि इन याचिकाओं को मेरिट के आधार पर खारिज नहीं किया जा रहा है बल्कि मेट्रो की जरूरत को देखते हुए यह फैसला किया जा रहा है.
इस मामले पर फिल्म अभिनेता फरहान अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, ‘रातों रात पेड़ों को काटना गलत है. जो ऐसा कर रहा है वो भी जानता है कि यह गलत है.’
Cutting trees at night is a pathetic attempt at trying to get away with something even those doing it know is wrong. #Aarey #GreenIsGold #Mumbai
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) October 5, 2019
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर हाल ही में इन लोगों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन में हिस्सा भी लिया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ खबरों को पोस्ट किया. जिसमें लिखा हुआ था कि पेड़ों को काटना गलत है और मुंबई के लोगों को साथ आने का आह्वान भी किया.
यूएन गुडविल एम्बेसडर दिया मिर्जा ने भी पेड़ों के काटे जाने को लेकर गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘रात में 400 पेड़ों को काट दिया गया है. लोग पेड़ों के न काटने को लेकर कहते रहे फिर भी ऐसा किया गया. क्या आप नहीं देख रहे हैं कि प्रकृति के प्रति इनके प्रेम ने इन्हें एक कर रखा है. अपने बच्चों और उनके भविष्य के प्रति इनके प्यार ने इनको एक कर रखा है.’
400 trees have been cut in the dead of the night. As citizens sang and joined hands in unity pleading to STOP this massacre. Can’t you see they are UNITED by love!?! Love for nature. Love for our children and our future. #Aarey #ClimateAction #ActNow #ChangeIsComing pic.twitter.com/7XCwSeaqDT
— Dia Mirza (@deespeak) October 5, 2019
इसके इतर कई ऐसे अभिनेता भी हैं जो मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए पेड़ों के काटने का समर्थन कर चुके हैं. इनमें अभिनेता अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार शामिल हैं.