scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशमुंबई के आरे क्षेत्र में लगाई गई धारा 144, शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी हिरासत में

मुंबई के आरे क्षेत्र में लगाई गई धारा 144, शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी हिरासत में

अभिनेता अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए आरे कॉलोनी से पेड़ों के काटने का समर्थन कर चुके हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: बाम्बे हाई कोर्ट द्वारा शुक्रवार को मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए आरे कॉलोनी में लगे पेड़ काटने का आदेश दिया था. इसके बाद मरोल मरोशी रोड से आरे कॉलोनी में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है. इस पूरे क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है. इस फैसले के विरोध में स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए हैं और पेड़ों को न काटने के लिए सरकार ने गुहार लगा रहे हैं. प्रशासन की तरफ से पेड़ों को काटने का काम शुरू हो गया है.

इस कदम का काफी विरोध हो रहा है. भाजपा की सहयोगी शिवसेना भी इस कदम का विरोध कर रही हैं. बता दें कि हाल ही में राज्य में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने भी पेड़ों के काटे जाने को लेकर असहमति जताई है और इस कदम का विरोध किया है.

इस फैसले के बाद इस कॉलोनी में रह रहे लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे. इसमें शामिल होने के लिए शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी भी गई. लेकिन, उन्हें मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

बॉलीवुड के कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने भी प्रशासन द्वारा पेड़ काटे जाने को लेकर सोशल मीडिया पर लिखकर गुस्सा निकाला है. आरे कॉलोनी में पेड़ों के काटने पर रोक लगाने के लिए कई याचिकाएं दायर की गई थी. कई दिनों से यहां रह रहे लोग इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन, शुक्रवार को बाम्बे हाई कोर्ट ने सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया था. कोर्ट ने कहा था कि इन याचिकाओं को मेरिट के आधार पर खारिज नहीं किया जा रहा है बल्कि मेट्रो की जरूरत को देखते हुए यह फैसला किया जा रहा है.

इस मामले पर फिल्म अभिनेता फरहान अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, ‘रातों रात पेड़ों को काटना गलत है. जो ऐसा कर रहा है वो भी जानता है कि यह गलत है.’

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर हाल ही में इन लोगों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन में हिस्सा भी लिया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ खबरों को पोस्ट किया. जिसमें लिखा हुआ था कि पेड़ों को काटना गलत है और मुंबई के लोगों को साथ आने का आह्वान भी किया.

यूएन गुडविल एम्बेसडर दिया मिर्जा ने भी पेड़ों के काटे जाने को लेकर गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘रात में 400 पेड़ों को काट दिया गया है. लोग पेड़ों के न काटने को लेकर कहते रहे फिर भी ऐसा किया गया. क्या आप नहीं देख रहे हैं कि प्रकृति के प्रति इनके प्रेम ने इन्हें एक कर रखा है. अपने बच्चों और उनके भविष्य के प्रति इनके प्यार ने इनको एक कर रखा है.’

इसके इतर कई ऐसे अभिनेता भी हैं जो मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए पेड़ों के काटने का समर्थन कर चुके हैं. इनमें अभिनेता अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार शामिल हैं.

share & View comments