scorecardresearch
Thursday, 3 April, 2025
होमदेशमुलायम का छलका दर्द, बोले- 37 सीटों पर कैसे राज़ी हो गए अखिलेश

मुलायम का छलका दर्द, बोले- 37 सीटों पर कैसे राज़ी हो गए अखिलेश

मुलायम ने पूछा कि सपा-बसपा में आखिर किस आधार पर सीटें बांटी गई हैं. अगर पार्टी अकेले चुनाव लड़ती तो ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करती.

Text Size:

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का दर्द एक बार फिर से छलक आया है. उन्होंने सपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा व बसपा गठबंधन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इस बात पर आपत्ति ज़ाहिर की है कि अखिलेश यादव इस गठबंधन में 37 सीटों पर कैसे राजी हो गए.

मुलायम सिंह के मुताबिक, सपा 40 से ज़्यादा लोकसभा सीटें जीतने की क्षमता रखती है. पहले जीत भी चुकी है. ऐसे में कैसे अखिलेश यादव बहुजन समाज पार्टी के साथ ऐसे गठबंधन के लिए राज़ी हो गए जिसमें समाजवादी पार्टी के हिस्से में आधी सीटें आई हैं. मुलायम ने तो यहां तक कहा कि पार्टी के लोग ही पार्टी को खत्म करने में जुटे हैं. महिलाओं को पार्टी में तरजीह नहीं मिल रही. हमने इतनी बड़ी पार्टी बनाई, लेकिन पार्टी को अब कमज़ोर किया जा रहा है. मुलायम ने कहा कि सूबे की 80 लोकसभा सीटों में से सिर्फ 25-26 सीटें ही जीत सकते हैं.

उन्होंने पूछा कि सपा-बसपा में आखिर किस आधार पर सीटें बांटी गई हैं. सपा की हैसियत ज़्यादा है. अगर पार्टी अकेले चुनाव लड़ती तो ज़्यादा बेहतर प्रदर्शन करती. मुलायम ने कहा कि अब पार्टी में उम्मीदवारों को कमज़ोर किया जा रहा है. पार्टी में महिलाओं की संख्या कम हो रही है जो कि चिंता की बात है. वह बोले पहले कम से कम 40-42 महिलाएं तो उन्हें सुनने आती थीं, आज केवल 8 आई हैं ये चिंता का विषय है.

कुछ दिन पहले भी दिया था हैरान करने वाला बयान

मुलायम ने कुछ दिन पहले संसद में पीएम को शुभकामनाएं देकर सबको हैरान कर दिया था. मुलायम ने कहा था कि मोदी फिर से पीएम बनें वह इसकी कामना करते हैं. जिसके जवाब में मोदी ने कहा था कि अब तो मुलायम जी का आशीर्वाद भी मिल गया है.

News on SP Press Confrence
सपा की प्रेस कांफ्रेस | सुमित कुमार

अखिलेश -हार्दिक ने सरकार पर उठाए सवाल

मुलायम सिंह के संबोधन से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने प्रेस काॅन्फ्रेंस की. इस दौरान हार्दिक ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब कोई वीवीआईपी जाता है तो 50 मिनट पहले ही सड़क बंद कर दी जाती है लेकिन पुलवामा में सीआरपीएफ के जवान जिस सड़क से जा रहे थे उसे क्यों नहीं बंद करवाया गया. मामले की जांच होनी चाहिए और जो दोषी है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.

गुजरात माॅडल पर भी उठाए सवाल

हार्दिक ने गुजरात मॉडल पर तंज कसते हुए कहा कि जिस गुजरात मॉडल को पूरे देश में बेचा जाता है उसी गुजरात के 20 ज़िलों में सिंचाई का पानी उपलब्ध नहीं है. इस सरकार ने गुजरात मॉडल दिखाकर देश का बुरा हाल कर दिया है. आज किसान, नौजवान व महिलाएं सभी परेशान हैं. जो भी सरकार से सवाल पूछता है उसे देशद्रोही करार दिया जाता है. हमें इन लोगों से देशभक्ति सीखने की ज़रूरत नहीं है.

चुनाव लड़ सकते हैं हार्दिक

हार्दिक पटेल ने कहा कि वह चुनाव लड़ेंगे लेकिन गुजरात से लड़ेंगे या यूपी से इस पर कुछ नहीं बोले. वहीं, अखिलेश यादव ने हार्दिक की तारीफ करते हुए कहा कि हार्दिक को नौ महीने जेल में रखा गया. छह महीने गुजरात में नहीं घुसने दिया. वह संघर्ष कर यहां तक पहुंचे हैं. भाजपा सरकार हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद जहां पूरा देश दुख में था वहीं भाजपा के लोग उद्घाटन व शिलान्यास कर रहे थे.