scorecardresearch
Thursday, 11 September, 2025
होमदेशएमपी कांग्रेस ने कर्नल सोफिया कुरेशी पर मंत्री कुनवर विजय शाह की टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज की

एमपी कांग्रेस ने कर्नल सोफिया कुरेशी पर मंत्री कुनवर विजय शाह की टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज की

मंत्री कुनवर विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरेशी को लेकर की गई टिप्पणी के बाद विवाद पैदा किया था, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मीडिया को ब्रीफ किया था.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राज्य के कैबिनेट मंत्री कुनवर विजय शाह के खिलाफ कर्नल सोफिया कुरेशी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज करवाई. पार्टी ने मंत्री को 24 घंटों के भीतर बर्खास्त करने की मांग की है.

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जितु पटवारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल के श्यामला हिल्स पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दी, जिसमें शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई.

सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर), सुजीत तिवारी ने शिकायत प्राप्त करने की पुष्टि की. “कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मध्य प्रदेश मंत्री कुनवर विजय शाह के खिलाफ लिखित आवेदन प्रस्तुत किया है और एक शिकायत दर्ज की जा रही है. हमने लिखित आवेदन लिए हैं और उनके बयान दर्ज किए हैं. हम मामले की आगे जांच कर रहे हैं,” उन्होंने बताया.

जब उनसे पूछा गया कि क्या एफआईआर दर्ज की गई है, तिवारी ने कहा, “नए कानूनों के प्रावधानों के अनुसार, पहले आवेदन की वास्तविकता की जांच की जानी चाहिए, जो 14 दिनों के भीतर की जाएगी और यह जांच हो रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.”

पुलिस स्टेशन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष जितु पटवारी ने कहा, “मध्य प्रदेश के मंत्री कुनवर विजय शाह की टिप्पणी के बाद, हमने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि वह सेना के साहस पर गर्व करते हैं और पूरे देश ने इस कठिन समय में सेना का समर्थन किया है. उन्होंने बिलकुल सही कहा और हम उनका समर्थन करते हैं. लेकिन एक बीजेपी मंत्री ने ऐसी टिप्पणी की, आप लोगों ने इसका ध्यान नहीं दिया. यह दिखाता है कि आप जो कहते हैं और जो करते हैं, उसमें फर्क है. वह 24 घंटों में बर्खास्त क्यों नहीं किया गया?”

उन्होंने आगे कहा, “मुख्यमंत्री मोहन यादव से कहना चाहता हूं, उनके कैबिनेट के एक मंत्री ने सेना के अधिकारियों और बहनों का अपमान किया है. इस पर बीजेपी चुप क्यों है? अगर उसे 24 घंटों के भीतर बर्खास्त नहीं किया गया, तो हम राज्य भर के सभी पुलिस स्टेशनों में कुनवर विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेंगे.”

इंदौर जिले में, कांग्रेस नेताओं ने पुलिस निरीक्षक जनरल अनुराग को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मंत्री शाह के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की गई.

इसके अतिरिक्त, कांग्रेस महिला पार्षद यशस्वी पटेल ने मंत्री के चेहरे को काला करने वाले को 51,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की.

मंत्री कुनवर विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरेशी को लेकर की गई टिप्पणी के बाद विवाद पैदा किया था, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मीडिया को ब्रीफ किया था.

बदले में, मंत्री ने माफी जारी की. मंगलवार को उन्होंने कहा, “मेरा पूरा परिवार सेना से जुड़ा है. मेरे कई परिवार के सदस्य शहीद हुए हैं और सेना में थे… कर्नल सोफिया कुरेशी मेरी असली बहन से भी ऊपर हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय धर्म निभाया और उन लोगों से बदला लिया. वह (कुरेशी) मेरी असली बहन से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. मुझे ऐसा कुछ नहीं कहना था; अगर कुछ उत्साह में निकल गया और किसी को ठेस पहुंची, तो मैं दिल से माफी चाहता हूं. एक बार नहीं, दस बार माफी मांगता हूं.”

उन्होंने कहा, “मैं एक देशभक्त आदमी हूं और हर समुदाय के लोगों ने राष्ट्र के लिए काम किया है. अगर गुस्से में कुछ निकल गया और किसी को बुरा लगा, तो मैं कहना चाहता हूं कि मैं भगवान नहीं, बल्कि इंसान हूं. इसके लिए मैं दस बार माफी मांगता हूं.”


यह भी पढ़ें: एक गुरुद्वारा, एक मदरसा और एक कैथोलिक स्कूल: पुंछ की हर गली में पाकिस्तानी हमलों के निशान मौजूद


 

share & View comments